टाटा की बादशाहत को करने तहस नहस लॉन्च हो गई New Hyundai Venue Dark edition

टाटा की बादशाहत को करने खत्म लॉन्च हो गई New Hyundai Venue Dark edition, इतने नए फिचर्स के साथ ये बड़ा बदलाव। हुंडई इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई डार्क एडिशन में हुंडई वेन्यू को लॉन्च कर दिया है जो कि भारतीय बाजार में सीधे तौर पर टाटा नेक्शन डार्क एडिशन से मुकाबला करने वाली है। भारतीय बाजार में डार्क एडिशन का काफी ज्यादा मांग देखने को मिलता है, और इसी को देखते हुए हुंडई मोटर ने डार्क एडिशन को लॉन्च किया है। इस से पहले भी एक बार अपनी हुंडई क्रेटा को भी नाइट एडिशन के साथ लॉन्च किया है कामयाब भी रहा है।

New Hyundai Venue Dark edition बाहरी और आंतरिक परिवर्तन

हुंडई वेन्यू डार्क एडिशन को नाइट एडिशन के नाम से बुलाती है इसे एक डुएल टोन और चार मोनोटोन रंग में कल के साथ पेश किया गया है। डार्क एडिशन में पूर्ण ब्लैक थीम अंदर और बाहर दोनों तरफ देखने को मिलता है। इसके साथी इसके लोगों, फ्रंट प्रोफाइल, रूफ , शार्क फिन एंटीना, और ब्लैक ORVM मिलता है। इसके साथ ही ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ पीतल और रेड कैलीपर्स का उपयोग भी देखने को मिलता है।

New Hyundai Venue Dark edition
New Hyundai Venue Dark edition

कंपनी से बाहरी नहीं बल्कि इसके इंटीरियर में भी पूर्ण ब्लैक थीम का उपयोग किया है। अंदर केबिन की तरफ ब्लैक लेदर सीट्स के साथ हर स्थान पर ब्लैक रंग विकल्प पेश किया गया है, हालांकि कहीं पर पीतल रंग भी हमें देखने को मिलता है।

वही फीचर्स की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड तौर पर मिलने वाले सभी फीचर्स को इसमें भी संचालित किया गया है। हालाँकि के नाइट एडिशन में कुछ स्पेशल फीचर्स भी मिलते हैं जैसे की इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल irvm और ड्यूल डैश केम कैमरा जो कि आगे पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड करता है।

New Hyundai Venue Dark edition इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे ऐसे संचालित करने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 82 बीएचपी की शक्ति और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, किया इंजन पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। वही दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 118 बीएचपी की शक्ति और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह इंजन विकल्प 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ संचालित की जाती है।

ये भी पढ़ें;- Hyundai Creta Adventure edition हुई लॉन्च नई रूप को देख आ जायेगा दिल, इतने सारे बदलाव

New Hyundai Venue Dark edition कीमत

हुंडई मोटर में अपने नाइट एडिशन वेन्यू की कीमत भारतीय बाजार में 9.9 लाख रुपए से 13.48 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी है।

ये भी पढ़ें;-Hyundai की इस गाड़ी ने दिया टाटा की मॉन्स्टर को धोबी पछाड़, एक ही महीने में की इतनी बिक्री

ये भी पढ़ें;-Hyundai की इस सेडान में मिलती है ऐसी खुबिया जिसे देख उड़ जायेंगे फ्यूज, कीमत 10 लाख

ये भी पढ़ें;-Hyundai Exter CNG को छोड़ो अब आ गई Tata Punch CNG booking start, जल्दी करें

ये भी पढ़ें;-Hyundai Alcazar Adventure edition लॉन्च होने को तैयार, बस इन कॉस्मेटिक बदलाव के साथ