New Hyundai Ioniq 5 launch बुकिंग हुई शुरू 1 लाख की कीमत से

कुछ खास बातें

  • Hyundai Ioniq 5 की भारत में शुरूआत की
  • Hyundai Ioniq 5 EV की बुकिंग भी शुरू कर दी गई हैं
  • यह 631km की रेंज और 72.6kwh का बैटरी पैक हैं
  • कीमत 50 लाख होने की उम्मीद हैं

Hyundai ने भारत में नई पीढ़ी की समवर्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल और देश में दूसरा इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 launch कर दिया हैं, या शुरूआत किया हैं। इसे E GMP प्लेटफ्रोम पर आधारित बनाया गया है जिस पर की kia EV6 भी आधारित हैं। Hyundai Ioniq 5 की बुकिंग आप 1 लाख रुपए की टोकन राशि से कर सकते हैं।

Hyundai Ioniq 5 launch image

Hyundai Ioniq 5 launch features

ioniq 5 ev interrior image

यह एक फीचर्स लोडेड इलेक्ट्रिक वाहन होने वाला है। इसमें ड्यूल इंट्रीग्रेटेड 12.3इंच डिसप्ले इंफोर्टेनमेंट सिस्टम ओर ड्राइवर डिसप्ले हैं। पैनारोमिक सनरूफ, अंदर डिसप्ले के साथ ORVM के स्थान पर कैमरा, वैंटिलेटेड सीट्स आगे की ओर, साथ में हीटेड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग सामिल है। इसके अलावा इसमें वायरलैस चार्जिंग ioniq 5 के इंटिरियर को पर्यावरण के अनुकूल सामग्री से बनाया गया हैं। यहीं नहीं हुंडई ने असबाब के लिए बायो पेंट, पुनः इस्तेमाल किया जा सके प्लास्टिक और पर्यावरण के अनुकूल चमड़े से बने एक पर्यावरण के अनुकूल कपड़े का उपयोग किया है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV 400 EV जासूसी छवि में कैद होने वाले हैं ये खास फीचर्स जानें डिटेल्स

Hyundai Ioniq 5 launch Safety

सुरक्षा में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक एस्टेब्लिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और लेवल 2 ADAS system मिलता है, जिसमें की लेन कीप एसिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन अलर्ट, टक्कर अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक टक्कर चेतावनी ओर क्रूज़ कंट्रोल आदि सुरक्षा फीचर्स हैं।

Hyundai Ioniq 5 launch Battery and range

charging

भारत में शुरूआत की गई Hyundai Ioniq 5 को सिंगल वेरिएंट मे आती है, जिसमें की 72.6kwh का बैट्री पैक मिलता है,यह सिंगल मोटर 217PS ओर 350nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस पावरट्रेन को रियर व्हील ड्राइव सेटअप मिलता है। यह ARAI प्रमाणित 631km की रेंज का दावा करती हैं।

चार्जिग में 350kw तक का फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है जो की इसे केवल 18min में 0 से 80% तक चार्ज कर देती हैं। इसके साथ ही भारत को देखते हुए इसमें एक और चार्जर विकाल्प मिलता है 50kwका जो की इसे आराम से घंटे भर में चार्ज कर देती हैं।

इसे भी पढ़ें:- New Gen Hyundai Kona 2023 अनावरण 4 वेरिएंट में पेश

Hyundai Ioniq 5 launch Price and Rivals

Hyundai की और ioniq 5 की कीमतों पर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जहां तक उम्मीद है कीमत 50 लाख रुपए एक्स शोरूम होने वाली है। इसे भारत में पूर्ण रूप से 2023 में लॉन्च किया जायेगा अभी बस इसका शुरुआत की गई है, ओर इसका सीधा मुकाबला kia EV6, Volvo XC40 recharge हैं।   

इसे भी पढ़ें:- Hyundai new mini-SUV 2023 आने वाली है, क्या tata punch को मात दे पायेगी