कुछ खास बातें
- New Hyundai ioniq 5 launch कल होने वाली है
- यह Hyundai India की दूसरी इलेक्ट्रीक गाड़ी होने वाली हैं
- Hyundai Ioniq 5 को पूर्ण रूप से भारत में ही असेंबल किया जायेगा
Hyundai India की ओर से इनकी दूसरी इलेक्ट्रीक कार Hyundai Kona के बाद New Hyundai ioniq 5 होने वाली है, जिसे कल भारतीय बाजार में पेश किया जाना हैं। इसकी असेंबली भारत में किया जायेगा ओर इसका सीधा मुकाबला kia EV6 ओर हाल ही में लॉन्च हुई BYD atto 3 से होने वाली है।
New Hyundai Ioniq 5 launch Design
Ioniq 5 को E GMP प्लेटफ्रोम पर बनाया गया है जिस पर की kia EV6 बनी हैं, इसके डिजाइन में सभी इलेक्ट्रिक एलईडी लाइटिंग, 20 इंच का पैरामेटिक ज्वेल के अलॉय व्हील, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, बंद ग्रिल, ओर पिलर पर ही आधारित ORVM हैं।
New Hyundai ioniq 5 launch Features
फीचर्स में इसे एडवांस ड्राइविंग सिस्टम (ADAS system)से लैस होने वाली है, जो की लेवल 2 की होगी इसमें लेन कीप एसिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, इमरजेंसी आटोमैटिक ब्रेकिंग, लाइन से बहार जाने पर अलर्ट, ओर कई फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें पैनारोमिक सनरूफ, स्लाइडिंग सेंटर कंसोल, एक बड़ा पिस का इंफोर्टेम्नेट सिस्टम, ओर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओर दो स्पोक स्टेयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स होंगे जो की लंबा यात्रा पर आपको रिलैक्स फील देगा।
Powertrain
हुड के नीचे इसमें दो इलेक्ट्रिक बैटरी पैक का विकल्प है 58kwh ओर 72.6kwh का जो की RWD ओर AWD के विकल्प में पेश है। भारत में लॉन्च होने वाली मॉडल को एक बार फूल चार्ज करने पर 412km की रेंज देगी।
New Hyundai ioniq 5 launch Price and Rivals
अगर इसकी कीमतों की उम्मीद की जाए तो यह भारत में ही असेंबल किए जानें के साथ इसकी कीमत इसके प्रतिद्वंदी से कम होने वाली है। इसका मुकाबला सीधा तौर पर kia EV6 से होगा, ओर Volvo XC40 recharge, BYD atto 3 से होगी।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio N safety Rating 5 Star किया स्कोर जलवा कायम है
इसे भी पढ़ें:- New Tata Tiago EV के बारे में सभी जानकारी कीमत, रेंज, बुकिंग