New Hyundai Ioniq 5 booking शुरू 20 दिसंबर से

कुछ खास बातें

  • New Hyundai ioniq 5 booking शुरू करेगी 20 दिसंबर से
  • Kia EV 6 की तरह प्रिमियम इलेक्ट्रिक वेहिकल सीबीयू होने की उम्मीद है
  • इसे विश्व स्तर पर दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है 58kwh ओर 72.6kwh के साथ
  • इसका दावा रेंज 481km है (WLTP)

Hyundai अपनी पहली प्रिमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर New Hyundai ioniq 5 booking शुरू करने वाली हैं 20 दिसंबर से, लेकिन कम्पनी ने यह खुलासा अभी नही किया है की इसकी बुकिंग राशि कितनी होनी वाली हैं। माना जा रहा है की इसकी कीमतों का ऐलान अगले साल 2023 में होने वाली है इसकी लॉचिंग के साथ। जो की उम्मीद है दिसंबर या फिर जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है।

Design डिजाइन

New Hyundai Ioniq 5 booking

इसे भी पढ़ें:-New Mercedes Benz EQS 580 भारत में असेंबल और लॉन्च 857km रेंज

यह डिजाइन में एक नई युग का फ्लैगशिप केबिन के चारों ओर पर्यावरण संसाधित चमड़े और एक बार फिर से उपयोग किया जानें वाले प्लास्टिक से बने हुए कपड़े जैसे एलिमेंट्स का प्रयोग किया गया है जो की इसे हरित क्रांति की तरफ ले के जाता हैं।

इसे भी पढ़ें:- New BYD atto 3 electric बुकिंग शुरू ADAS और 512km रेंज देगी

इसमें प्रिमियम पेशकश के रूप में मूनरुफ ग्लास, पैरामेट्रिक पिक्सल डिजाइन विवरण और इसके डिजीटल डिस्प्ले के साथ बहूत सारी तकनीकी के साथ आता है।

इंटीरियर में इको फ्रेंडली मेटेरियल का प्रयोग देखने को मिलेगा। यह सिंगल चार्ज में 412km की रेंज देने का दावा करती है।

New Hyundai Ioniq 5 booking

इसमें इंट्रीगेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हैडलैंप, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, पिक्सलेटेड डिजाइन एलईडी लाइट्स, इंट्रीग्रेटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना, ओर इसके अलावा आगे में फॉक्स और रियर में स्किड प्लेट्स के साथ हैं।

Powertrain इंजन

Hyundai ioniq 5 को ई—जेएमपी प्लेटफ्रॉम पर तैयार किया गया है, जिसे दो इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज के लिए बनाया गया था, इसे विश्व स्तर पर दो मोटर के साथ पेश किया गया है,58kwh ओर 72.6kwh का बैटरी पैक हैं, जिसमें रियर व्हील ड्राइव या फिर ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव के साथ हैं। Ioniq 5 में आपको WLTP का दावा रेंज 481km की है।

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्रामयूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें

इसे भी पढ़ें:- टॉप 5 सबसे ज्यादा लम्बी रेंज देने वाली electric cars जानें 2022

New Hyundai Ioniq 5 booking Rivals and prices प्रतिद्वंदी और कीमत

इसका भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला kia EV 6 से होने वाला है जिसमें की आपको काफी हद तक समानता देखने को मिल जाता है दोनों की बुनियादी एक जैसी है। इसकी कीमत की उम्मीद की जाए तो एक्सपर्ट का मानना है यह 60लाख रुपए ex showroom से शुरू होने वाली है। साथ ही यह Volvo XC40 recharge का मुकाबला करेगा।