लॉन्च से पहले ही फैक्टरी से बाहर आई All New Hyundai Exter 2023 कंपनी ने किया पहला रोल आउट। अभी तक पूर्ण रूप से Hyundai motors ने अपनी माइक्रो एसयूवी को लॉन्च भी नहीं किया है की इससे पहले ही इसका पहला उत्पाद सामने आ गया। ह्युंडई 10 जुलाई को Exter की कीमतों पर से पर्दा उठाने वाली हैं। Hyundai Exter भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Tata punch से मुकाबला करेंगी।
New Hyundai Exter 2023 booking
आप इसकी बुकिंग 11,000 रुपए की टोकन राशि के साथ कर सकतें है, अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से। इसकी कीमतों के खुलासे के बाद इसकी डिलीवरी बाजार में शुरू किए जानें की उम्मीद हैं।
New Hyundai Exter 2023 interior, exterior
पहले बाहर की तरफ, यह Grand i10 NIOS और Aura के प्लेटफ्राम पर आधारित है, जबकि बाहरी डिजाइन में इन दोनों से काफी अलग हैं। जहां पर अन्य ह्युंडई मॉडल की गाड़ियों में आगे की तरफ पैरामाट्रिक ग्रील, C पिलर, और टेलगेट मिलते हैं वहीं पर इसमें H आकर की एलईडी हैडलाइट को एलईडी डायटाइम रनिंग लैंप्स और टेल लाइट्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा भी इसमें बॉडी क्लैडिंग, व्हील अर्चे, और पीछे की तरफ और आगे दोनो ओर फॉक्स स्किड प्लेट मिलता है।
वहीं इंटीरियर में भी आपको वेन्यू एन लाइन की याद दिलाने वाली हैं। इसमें 8 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डुअल कैमरा डेस्क एम, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, सिंगल पैन सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसी बेहतरीन सुविधा मिलती है।
वहीं सुरक्षा में 6 एयरबैग, ABS के साथ की EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट पर नीचे यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित रहने वाला है जोकि 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉक जनरेट करती है, 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दोनों पेश किया गाय है। लॉन्च होने के बाद कंपनी इसका सीएनजी संस्करण भी बहुत जल्द पड़े करेगी जो कि केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ होगी।
ये भी पढ़ें:- Hyundai venue 2023 facelift हुई ADAS तकनीकी के साथ लॉन्च, ताइवान में ये है खास
ये भी पढ़ें:- 2023 Hyundai venue जल्द होने वाली हैं इन नई वेरिएंट में लॉन्च कम कीमत में तगड़े फीचर्स
कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू आने वाली है जगदीश का मुकाबला भारतीय बाजार में टाटा पंच,Citroen C3 और Maruti Fronx जैसी गाड़ियों से होती है।