आ गई XUV 700 और Tata Safari को पिलाने पानी New Hyundai Alcazar 2023 गजब के लुक के साथ, माइलेज छपर फाड़

आ गई XUV 700 और Tata Safari को पिलाने पानी New Hyundai Alcazar 2023 गजब के लुक के साथ, माइलेज छपर फाड़ जिसे देख लोग हुई इसके दीवाने, बुकिंग के लिए लगी लम्बी कतार, बस इतनी रखी है बुकिंग कीमत। इसके अलावा गाड़ी को मिला एक गजब के इंजन का विकल्प जो की आपको देगी धाकड़ माइलेज वो भी बस इतनी कीमत पर

आ गई XUV 700 और Tata Safari को पिलाने पानी New Hyundai Alcazar 2023 गजब के लुक के साथ, माइलेज छपर फाड़

 New Hyundai Alcazar 2023 facelift booking

Hyundai Alcazar facelift को अब एक नए रूप में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जानें के तैयार हैं जो की एक नई रूप में आ रही है, आप इसकी बुकिंग 25000 रुपए की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं। बुक करने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।

2023 हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को मिला नया इंजन

अल्काजार फेसलिफ्ट को अब एक नए इंजन के साथ पेश किया जा रहा है। इसे अब 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के स्थान पर 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल यूनिट से बदल दिया गया है। इस इंजन विकल्प में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाने वाला है।

इसके अलावा कंपनी इस इंजन को एक और आने वाले गाड़ी में उपयोग करने वाली है जिसका नाम हुंडई फेसलिफ्ट 2023 वरना है। इस इंजन में आपको पुराने इंजन की तुलना में ज्यादा माइलेज देखने को मिलने वाला है।

इसमें आपको मैनुअल में 17 का माइलेज मिलने वाला है जबकि ऑटोमेटिक में 18 का माइलेज मिलने वाला है।

आ गई XUV 700 और Tata Safari को पिलाने पानी New Hyundai Alcazar 2023 गजब के लुक के साथ, माइलेज छपर फाड़

अन्य कंपनियों की तरह हुंडई अपनी डीजल इंजन को बंद नहीं कर रही है। हुंडई अपनी 1.5 लीटर डीजल इंजन को संचालित रखने वाली है यह इंजन 116 एचपी की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

इसे भी पढ़ें:- आखीरकार Hyundai Verna facelift 2023 का नया रूप आया सामने, लुक देख के उड़ी सबकी नीद

इस इंजन को भारत में लागू होने वाली नई bs6 2.0 नियम के तहत अपडेट कर दिया गया है, जिसके कारण से इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है।

डिजाइन और फीचर्स मैं बदलाव

अगर हम नई हुंडई अल्काजार में बदलाव की बात करें तो इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जैसे कि अब इसमें आगे की ओर फ्रेंड प्रोफाइल में हुंडई ट्यूशन से प्रेरित फ्रंट ग्रील देखने को मिलता है। इसके अलावा गाड़ी के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, इसके 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन वाले वेरिएंट में आपको पेडल लाइट्स के सुविधा मिलने वाली है।

इसके अलावा गाड़ी में इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन को जोड़ा गया है जिससे कि इसके ईंधन दक्षता पर काफी असर पड़ने वाला है। इसके अलावा यह आपने वही पुराने इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ संचार आने वाला है जिसमें कि आपका 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा गाड़ी में आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं मिलती है।

आ गई XUV 700 और Tata Safari को पिलाने पानी New Hyundai Alcazar 2023 गजब के लुक के साथ, माइलेज छपर फाड़

New Hyundai Alcazar 2023 सुरक्षा

भारत सरकार की नई नीति के तहत इसे कुछ दिन पहले ही अपडेट किया गया है जिसमें अब स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिया जाता है, इसके अलावा गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्डर सिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी चक्का में डिस्क ब्रेक इत्यादि मिलता है।

New Hyundai Alcazar 2023 कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने भी कुछ जानकारी प्रदान नहीं किया है, जहां तक उम्मीद है कि इसकी कीमत 16.71 लाख रुपए से शुरू होने वाली है। वह इसका मुकाबला भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसी गाड़ियों से होती है।

इसे भी पढ़ें:- लॉन्च से पहले ही नज़र सामने आ गया Verna 2023 facelift का पूरा लुक और डिजाइन इस दिन को होनी थी लॉन्च

इसे भी पढ़ें:- कंपनी ने शुरू की चुपके से New Honda City की बुकिंग इस खास कीमत पर यह रही जानकारी