New Honda SUV 2023 की जारी हुआ पहला टीजर लॉन्च गर्मियों तक Hyundai creta और Grand vitara को देगी टक्कर

कुछ खास बातें

  • New Honda SUV की जारी हुई पहली टीजर छवि
  • यह भारत में होंडा की पहली एसयूवी होने वाली है
  • इसका सीधा मुकाबला Hyundai creta और Grand vitara से होगा
  • लॉन्च गर्मी में होने की संभावना साथ ADAS system भी

होंडा ने भारत में आखिरकार अपनी पहले एसयूवी को लॉन्च करने की शुरुआत कर दी है होंडा ने एसयूवी की टीचर को जारी किया है नई एसयूवी 2023 की गर्मियों तक शुरू होने वाली है। हो सकता है कि इसे अप्रैल और मई के पास लॉन्च किया जाए।

New Honda SUV डिजाइन

New Honda SUV

होंडा एसयूवी अपराइट एस्टांस और ग्रिल के साथ बोल्ड दिखती है। इसमें सिल्क एलइडी डीआरएल जो कि बोनट लाइनअप और बड़े रेप राउंड एलइडी हेडलैंप चारों ओर घेरा बनाती है। सामने की ओर बंपर मस्कुलर दिखता है,जिसमें गोलाकार एलईडी फोग लैंप और एक स्कफ प्लेट मिलता है। यह फ्लेर्ड व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स और चंकी विल्स के साथ आने वाली है।

New Honda SUV फीचर्स

आगामी 2023 होंडा एसयूवी

अगर हम इस आगामी 2023 होंडा एसयूवी की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले , आगे की और हवादार सीटें दी जाने की संभावना है। इसके अलावा इसमें एसयूवी मैं एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम ADAS को पेश किया जा सकता है, जो कि अभी वर्तमान में होंडा की सिटी हाइब्रिड में पेश की गई है। सुरक्षा में इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम आदि मिलने की संभावना है।

New Honda SUV इंजन विकल्प

हुड के नीचे की बात करें तो यह अभी तय नहीं है कि इसमें कौन सा इंजन पेश किया जाएगा। लेकिन जहां तक उम्मीद की जा रही है कि इसमें होंडा सिटी का 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड होगा, जो कि स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड मोटर को मैनुअल और ऑटोमेटिक का विकल्प देता है, इसके साथ ही मजबूत ई सीवीटी के साथ भी पेश किया जा सकता है। और इंजन विकल्प में उम्मीद है कि इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें:- Renault ने किया मार्केट में तहलका, ला रही है New Renault Kiger EV जो की इन फीचर्स के साथ सुरक्षा में भी अवल

New Honda SUV प्रतिद्वंद्वी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai creta, kia seltos, Toyota hyryder, MG Astor, Maruti Suzuki grand vitara, Skoda kushaq और Volkswagen Taigun आता हैं। हालाँकि सिर्फ Maruti Suzuki grand Vitara और Toyota hyryder में ही  हाइब्रिड इंजन मिलता है। यह आने वाली एसयूवी इस सेगमेंट में आगे जा सकती है अपने ADAS system के साथ।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar 2WD हुआ लॉन्च क़ीमत इतनी की घूम जायेगा आपका माथा jinmy की लगी लंका फीचर्स में भी है बाप