धमाकेदार एंट्री के साथ लॉन्च हुई New Honda City facelift 2023, कम कीमत पर फीचर्स भरमार

धमाकेदार एंट्री के साथ लॉन्च हुई New Honda City facelift 2023, कम कीमत पर मिलने वाला हैं गजब का फीचर्स और सुरक्षा। Honda ने आज भारत में अपनी 5वी जेनरेशन की होंडा सिटी को पेश कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें नए वैरिएंट की भी पेशकश की हैं। इस नए सिटी में कई नई फीचरों को भी जोड़ा गया हैं।

Image Credit:- Instagram

New Honda City facelift 2023 की बुकिंग

आप इसकी बुकिंग आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर 21,000 रुपए की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं, वही अगर आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से करना चाहते हैं तो आपको मात्र ₹5,000 देने होंगे।

New Honda city facelift 2023 update

इस नए फेसलिफ्ट अवतार में गाड़ी को कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलता है, इसमें आगे की ओर ग्रिल को संशोधित किया गया है। इसके अलावा अधिक आकर्षित करने वाली एलइडी डीआरएल और एक नया बंपर भी देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें नया डिजाइन किया गया एलॉय व्हील देखने को मिलता है।

इसके अलावा गाड़ी के केबिन में आपको एक नया डैशबोर्ड डिजाइन भी देखने को मिलता है। सिटी को एक नए ऑब्सिडियन ब्लू रंग विकल्प में पेश किया गया है।।

New Honda City facelift 2023 फीचर्स

एक बड़ा बदलाव जो गाड़ी में देखने को मिलता है वह इसके फीचर्स में किया गया है, इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ अब वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वैसे सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा भी नए अपडेट में वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा, एंबिएंट लाइटिंग और रेन सेंसिंग वाइपर्स मिलता है। इसके अलावा गाड़ी में क्रूज कंट्रोल मिलता है।

वही सुरक्षा में भी एक काफी बड़ा बदलाव किया गया है जहां पर इसके ADAS तकनीकी में लेन कीप एसिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, आगे टक्कर से बचाव, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती है।

Image Credit:- Instagram

नई हाइब्रिड मैं मिलेगा यह इंजन

हुड के नीचे इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की पेशकश की गई है जो कि हाइब्रिड संस्करण में भी आती है। पेट्रोल संस्करण में यह 121 बीएचपी की शक्ति और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 6-speed AMT और 7-speed सीवीटी गियर बॉक्स के साथ आती है।

इसे भी पढ़ें:- कंपनी ने शुरू की चुपके से New Honda City की बुकिंग इस खास कीमत पर यह रही जानकारी

हवाई हाइब्रिड संस्करण में यह इंजन 126 बीएचपी की शक्ति और 253nm कटक जनरेट करती है। यहां पर यह इंजन केवल ई सीवीटी गियर बॉक्स में ही उपलब्ध है।।।

ध्यान दे अब होंडा सिटी में कोई डीजल इंजन की पेशकश नहीं की जाती है।

कंपनी दावा करती है कि यहां सिटी में 20.15 का माइलेज प्रदान करती है जबकि हाईवे पर 23.8 का माइलेज देती है।

New Honda City facelift 2023 कीमत

नई सिटी को एक और नए वेरिएंट में पेश किया गया है जिसका नाम एसवी और वी है। इसकी कीमत 11.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।

Image Credit:- Instagram

नए संस्करण को शामिल करने के कारण से सिटी पेट्रोल और सिटी हाइब्रिड की शुरुआती कीमतों में काफी कमी देखने को मिली है, एंट्री लेवल सिटी पेट्रोल अब पहले फेसलिफ्ट की तुलना में ₹38,000 अधिक सस्ता है जबकि इसका हाइब्रिड संस्करण ₹1,00,000 अधिक सस्ता है।

नीचे इसकी कीमतों के बारे में एक लंबी लिस्ट दी गई है।

वैरिएंट-वाइज कीमतें

प्रकारपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
सिटी पेट्रोल
एसवी11.49 लाख रुपये (नया)
वी11.87 लाख रुलाख रु+ रु 
वी सीवीटी13.27 लाख रुलाख रु+ रु 
वीएक्स13.33 लाख रुपयेलाख रु+ रु 
वीएक्स सीवीटी14.63 लाख रुपयेलाख रु+ रु 
जेडएक्स14.32 लाख रुपयेलाख रु+ रु 
जेडएक्स सीवीटी15.62 लाख रुलाख रु+ रु 
सिटी हाइब्रिड
वीलाख रुपये (नया)
जेडएक्स19.89 लाख रुलाख रु+ रु 
एक्स शोरूम

New Honda City facelift 2023 प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में स्कोडा स्लाविया, वॉक्सवैगन वर्चस्व, मारुति सुजुकी डिजायर और नई लांच होने वाली हुंडई वरना से होती है।

इसे भी पढ़ें:- महिंद्रा ने चुपके से XUV300 BS6 2.0 को कर रही है अपडेट ये होगें बदलाव

इसे भी पढ़ें:- 2023 Tata Harrier waiting time जानें ले, ना करें ये बड़ी गलती जो सब करते हैं