New generation maruti Alto 2023 माइलेज का बाप, दूर खड़े होते है इसके सामने सारी गाड़ी

Maruti कार की सबसे ज्यादा बिक्री का राज है माइलेज , मारुति की गाड़ी का एक तो माइलेज भी ज्यादा ऊपर से दाम भी कम है। इसलिए हम कह सकते है की मारुति की गाड़ी किफायती है और भारतीय बाजारों में maruti Alto की सबसे ज्यादा बिकने का कारण भी यही है। इसलिए सारी गड़िया इसके सामने टिक नहीं पाती है। आज हम इस पोस्ट में आपको New generation maruti Alto 2023 के माइलेज डिजाइन और फीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

maruti Alto 2023 design

न्यू मारती alto बाबा इसकी डिजाइन में परिवर्तन आया है थोड़ा बहुत या एक्सप्रेस हॉल आर यू जैसों गाड़ियों के प्लेटफार्म अटैक पर आधारित है सेठ थोड़ा बड़ा भिखारी पड़ता है जासूसी क्यों डिजाइन सिर्फ साइडर ऑफ आई आई लव कभी-कभी प्राप्त हुआ है इस लुक के आधार पर कोई पेरिस नजर आता है आशा है|

New maruti alto की डिजाइन में परिवर्तन आया है थोड़ा बहुत। यह s-presso ओर celerio जैसों गाड़ियों के प्लेटफार्म heartect पर आधारित है। इसेलिय यह तोड़ा बड़ा दिखाई पड़ता है। डिजाइन के संदर्भ मे alto 2023 की सिर्फ साइड ओर रियर प्रोफाइल का का लूक प्राप्त हुआ है। इस लुक के आधार पर यह celerio से प्रीरते नजर आता है आशा है आने वाली maruti alto 2023 चल रही मॉडल की तुलना मे जायदा प्रीमियम और आधुनिक होगा

maruti Alto 2023 Features

Alto 2023 मे फीचर्स का अभी ज्यादा पता नहीं चला है, जहां तक आशा है इसमें touchscreen infortainment system, steering mounted audio controls जो कि ऊपर के संस्करण मे होगा

maruti Alto 2023 Safety

सुरक्षा मे dual airbags, rear parking sensors, ओर abs ,EBD सभी स्टेंडर्ड मै होगा

Engine

maruti Alto 2023 मे हो सकता है इसका पुराना इंजन 0.8L पेट्रोल इंजन ही जारी रहेगा जो कि 48 bhp ओर 69NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 speed मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। लेकिन इसका बड़ा बॉडी देख के लगता है इसमें celerio जैसा 1.0L पेट्रोल इंजन जो कि 67bhp ओर 89NM का टॉक जेनरेट करती हैं। इस इंजन को छोटा इंजन की तूलना मे ज्यादा ईंधन अर्थव्यवस्था के लिए इस start Stop मिलता है यह AMT ऑटोमेटिक का भी विकल्प पेश कर सकती हैं। मैनुअल IISS को 0.8L इंजन के साथ भी पेश कार सकती है।

Price

New Alto 2023 की कीमत 3.5 लाख रुपए Ex-showroom) से शुरू होना के संभावना है। वहीं टॉप स्पैक मॉडल की कीमत 5 लाख रुपए ex showroom से अधिक होना के उम्मीद है।

इसका AMT इंजन की कीमत 6 लाख रुपए तक होना की आशंका है।

इसका टक्कर बाज़ार मे reanult kwid है

New generation maruti Alto 2023 माइलेज

मारुति द्वारा दावा किया गया है कि मारुति ऑल्टो 800 का माइलेज पेट्रोल संस्करणों के लिए 22.05 किमी प्रति लीटर है। जबकि सीएनजी संस्करण के लिए यह 31.59 किमी/किग्रा है।

ईंधन प्रकारहस्तांतरणएआरएआई माइलेजउपयोगकर्ता द्वारा रिपोर्ट किया गया माइलेज
सीएनजी (796 सीसी)नियमावली31.59 किमी/किग्रा27 किमी/किग्रा
पेट्रोल (796 सीसी)नियमावली22.05 किमी/लीटर21.38 किमी/लीटर
Alto 2023 माइलेज

ये भी पढ़ें:- Maruti की ये दो गाड़ियां बहुत जल्द होने वाली हैं Toyota के logo के साथ लॉन्च, ये रही लिस्ट

ये भी पढ़ें:- Mahindra Thar EV होने वाली हैं इस date को लॉन्च, सामने आईं ये बड़ी खबर, मिलेगी ये खासियत