पसंद आ गई New Generation kia Seltos तो एक बार जान ले इसकी प्रतीक्षा अवधि, इतना करना होगा इंतजार । अगर आप भी नई जनरेशन की किआ सेल्टोस लेने का विचार कर रहे हैं तो एक बार इसकी प्रतीक्षा अवधि पर भी नजर डालिए। नई जनरेशन kia Seltos काफी नई और हाईटेक फीचर्स के साथ आती है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर डीलरशिप पर जाकर ₹25000 की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं।
New Generation Kia Seltos Facelift waiting period
क्या संतोष को कुल 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, Tech line, GT line और X line हैं। Tech line के अंदर कई ट्रिम्स को पेश किया जाता है। जिसमें की HTE,HTK,HTK+ HTX और HTX+ हैं। GT Line को GTX कहा जाता हैं, जबकि Tech line को HT कहा जाता हैं। ओर अंतिम X line सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ आती हैं।
अगर आप इसके tech line के एंट्री लेवल वेरिएंट की तरफ जाते हैं तो आपको चार से पांच सप्ताह के इंतजार करना होगा, जबकि अगर आप इसके जीटी लाइन की तरफ जाते हैं तो 14 से 15 सप्ताह का प्रतीक्षा अवधि है। यही प्रतीक्षा अवधि इसके एक्स लाइन के लिए भी है जो की 1.5 लीटर DCT गियरबॉक्स के साथ है।
वहीं अगर आप इसकी टॉप मॉडल ऑटोमेटिक की तरफ जाते हैं तो भी आपको 14 से 15 सप्ताहों की प्रतीक्षा अवधि देखने को मिलती है।
बीच के सभी वेरिएंट के लिए 8 से 9 सप्ताह के प्रतीक्षा अवधि का सामना करना पड़ता है।
New Generation kia Seltos इंजन स्पेसिफिकेशन
New kia Seltos Facelift को तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित है, पहले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो 115 पीएस की शक्ति और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और DCT गियर बॉक्स के साथ है। दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 160 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह इंजन भी 6 स्पीड आईएमटी और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ है।
अंतिम 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 160 बीएचपी की शक्ति और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और यह इंजन 6 स्पीड आईएमडी और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है।
सबसे अधिक माइलेज आपको 1.5 लीटर डीजल iMT में देखने को मिलता है 20.7kmpl का। जबकि सबसे कम माइलेज 1.5 लीटर नेचरली एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ है 17 kmpl का।
New Generation kia Seltos price
Kia Seltos Facelift कीमत भारतीय बाजार में 10.98 लाख रुपए से 19.99 लाख एक्स शोरूम तक जाती है।
ये भी पढ़ें:- Kia Seltos Facelift Milage का खुल गया सारा पोल, इतनी देती है माइलेज की घूम जायेगा माथा
ये भी पढ़ें:-Honda Elevate Waiting period का सच आ गया सबके सामने इतना करना होगा इंतजार