Skoda ओर Volkswagen का करने खेल खत्म जल्द लॉन्च होगी ये Hyundai की जबरदस्त सेडान, शुरू हुईं बुकिंग पर

Skoda ओर Volkswagen का करने खेल खत्म जल्द लॉन्च होगी ये Hyundai की जबरदस्त सेडान, शुरू हुईं बुकिंग पर|अगर हम भारत में सेडान गाड़ियों की तरफ देखते हैं और उसमें भी थोड़ी प्रीमियम सेडान की तरफ देखते हैं तो अब कुछ लिमिटेड कंपनियों की गाड़ियां हैं देखने को मिलती है जिसमें की सबसे ऊपर वॉक्सवैगन और स्कोडा की नई गाड़ी आती है और इसके बाद होंडा की गाड़ियां आती है, लेकिन एक ऐसी गाड़ी और भी है जो कि इस सेगमेंट में काफी पॉपुलर रह चुकी है और अब एक नए अवतार में फिर से वापस ई कर रही है

Skoda ओर Volkswagen का करने खेल खत्म जल्द लॉन्च होगी ये Hyundai की जबरदस्त सेडान

हम बात कर रहे हैं नई जनरेशन हुंडई वरना 2023 की जोकि बस कुछ हफ्तों के बाद ही भारतीय बाजार में वैश्विक रूप में लॉन्च होने जा रहा है। यह गाड़ी काफी नए अपडेट के साथ फीचर्स की एक लंबी लिस्ट के साथ आ रही है।

Skoda ओर Volkswagen का करने खेल खत्म जल्द लॉन्च होगी ये Hyundai की जबरदस्त सेडान, शुरू हुईं बुकिंग पर

वरना 2023 की अनौपचारिक ग्रुप से इसकी बुकिंग भारत के कुछ-कुछ डीलर लेने शुरू कर दिए हैं जिससे कि यह पता चलता है कि इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है जोकि बहुत हद तक वैश्विक स्तर पर लॉन्च हुंडई एलंत्रा से प्रेरित है। और इसी के साथ यह भारतीय दिलों पर एक बार फिर से राज करने के लिए तैयार है।

New generation hyundai verna डिजाइन और फीचर्स

Skoda ओर Volkswagen का करने खेल खत्म जल्द लॉन्च होगी ये Hyundai की जबरदस्त सेडान features

यह मॉडल नई सेंसुअस स्पॉर्टीनेस डिजाइन भाषा के साथ आने की उम्मीद है जिसमें कि आपको एक विस्तृत ग्रिल, स्विफ्ट बैक हेडलाइंस, किनारों पर तीखी लाइने, रेप राउंड एलईडी तैल लाइट्स और बहुत कुछ नया डिजाइन होने वाला है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको दोहरी स्किन ऑफर किया जाने वाला है जिसमें कि आपको कई नई कनेक्टिविटी सुविधाएं पेश की जाने वाली है, जैसे कि आगे की ओर वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक हेड लैंप, कॉर्नरिंग लाइटिंग, ऑटो एडजेस्टेबल ORVM इत्यादि होने वाले हैं।

Skoda ओर Volkswagen का करने खेल खत्म जल्द लॉन्च होगी ये Hyundai की जबरदस्त सेडान adas system

इसके अलावा भी कंपनी इसमें एक बेहतरीन यात्रा के लिए ADAS तकनीकी से परिपूर्ण करने वाली है जिसमें कि आपको लेन से बाहर जाने पर चेतावनी, आगे टक्कर की चेतावनी, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप एसिस्ट, ब्लाइंड सपोर्ट डिटेक्शन आदि शामिल होने वाले हैं। यह भारत में दूसरी सिडान होने वाली है जो की ADAS तकनीकी के साथ पेश होगी पहली होंडा सिटी हाइब्रिड है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti wagonr Dark edition के इस नए लुक के लिए लोगों होड़, बिक्री में भी no 2 पर जानें कैसे

New generation hyundai verna इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें 1.5 लीटर नैचुरली  एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का विकल्प मिलने की उम्मीद है। बाद वाला मौजूदा वरना पर दिखे तो इसमें 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल की जगह लेगा। 1.5 लीटर डीजल इंजन को अब बंद किया जा रहा है सरकार की नई RDE मानदंडों के कारण से।

इसे भी पढ़ें:- Royal Enfield classic 350 बना लीजिए अपना सिर्फ 45,000 हजार की कीमत पर जानें इस से जुड़ी सभी जानकारी

Skoda ओर Volkswagen का करने खेल खत्म जल्द लॉन्च होगी ये Hyundai की जबरदस्त सेडान लॉन्च

इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा उसके बाद उसका उत्पाद भारत में होगा। यह विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा जैसे कि लेटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अन्य कई बाजारों में।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra की इस electric SUV की बुकिंग का ताबड़तोड़ रिकॉर्ड, बस 13 दिनों में इतनी बुकिंग

इसे भी पढ़ें:- टाटा को इतना पीछे कर सबसे आगे चल रही है ये Maruti car, लोग आंख बंद करके खरीद रहे हैं इसे, 35 का माइलेज