नई जेनरेशन Swift ने मचाया कोहोराम, अपने एडवांस फीचर्स और जबर्दस्त पॉवर के साथ करेंगी सब का खेल खत्म 

Maruti Swift 2024: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट को बहुत ज्यादा लॉन्च करने वाली है, कंपनी ने इसे जापानी ऑटो शो में प्रदर्शित कर दिया है, नई स्विफ्ट में हमें कई बेहतरीन डिजाइन अपडेट के साथ नई फीचर्स लिस्ट और कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स देखने को मिलने वाला हैं।

स्विफ्ट की यह चौथी जेनरेशन होने वाला है जिसे की भारतीय बाजार में 2024 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आगे हम नई जनरेशन स्विफ्ट के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।  

Maruti Swift 2024 Design  

Maruti Swift 2024
Maruti Swift 2024

नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट का डिजाइन काफी ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव रखा गया है। नई स्विफ्ट का साइड प्रोफाइल आपको वर्तमान मॉडल के समान ही लगने वाला है। नई स्विफ्ट में सामने की तरफ पुनः डिजाइन किया गया ग्रिल के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर और एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ संशोधित बंपर और एयर डैम की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें की पुनः संशोधित किया गया बंपर और एलईडी टेल लाइट शामिल है। नई जनरेशन स्विफ्ट में नया एलॉय व्हील्स पेश किया गया है।  

Maruti Swift 2024 Cabin  

चौथी जेनरेशन मारुति स्विफ्ट का केबिन काफी हद तक मारुति Fronx, Baleno और Grand virata के समान है। स्विफ्ट अन्य मारुति की गाड़ियों के समान ही सुविधाओं के साथ संचालित रहने वाली है। केबिन में ब्लैक और सिल्वर थीम के साथ नया डैशबोर्ड डिजाइन और एसी इवेंट के साथ कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा भी दी गई है।  

AspectDetails
DesignSporty and aggressive design
CabinModern cabin with black and silver theme
FeaturesExpected to include a 9-inch touchscreen, semi-digital cluster, advanced connectivity, and more
Safety FeaturesSix airbags, electronic stability control, tire pressure monitoring, and more
Engine OptionsLikely to introduce hybrid technology, retaining the 1.2L engine
Launch Date in IndiaExpected in early 2024
Price in IndiaExpected to be higher than the current model
RivalsCompeting with cars like Hyundai Grand i10 Nios and others
Swift Highlight

Maruti Swift 2024 Features list  

Maruti Swift 2024
features

सुविधाओं में इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ संचालित किया जाने वाला है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है की इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाला है। अन्य हाईलाइट के तौर पर इसे क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक ऐसी कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, क्लाइमेट कंट्रोल, और म्यूजिक सिस्टम मिलता है।  

Maruti Swift 2024 Safety features  

Maruti Swift 2024
cabin

सुरक्षा सुविधा में से सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ABS के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है।  

Maruti Swift 2024 Engine 

Maruti Swift 2024
Maruti Swift 2024

बोनट के नीचे इंजन विकल्प के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है, कंपनी इसे इस बार हाइब्रिड तकनीकी के साथ पेश करने वाली है, जो की बेहतरीन माइलेज के साथ आने वाली है। हालांकि इसे वर्तमान 1.2 लीटर नचुरली एक्सपेक्टेड इंजन आगे भी संचालित रहने की उम्मीद है, जो की 90 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी गियर बॉक्स के साथ आती है। नई स्विफ्ट हाइब्रिड तकनीकी के साथ 35 kmpl का माइलेज देने वाला है।  

Maruti Swift 2024 Launch Date in India  

नई जनरेशन स्विफ्ट को 2024 के मध्य में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने वाले कुछ महीनो में लॉन्च किया जाने वाला है।  

Maruti Swift 2024 Price in India  

वर्तमान स्विफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 5.99 लाख रुपए से शुरू होकर 9.02 लाख रुपये एक शोरूम रखी गई है। लेकिन आगामी मॉडल की कीमत इस कीमत से अधिक होने वाली है।  

Maruti Swift 2024 Rivals  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Grand i10 Nios के साथ होता हैं। जब की इस कीमत पर कई और बेहतरीन गाड़ियां भी आती हैं।  

ये भी पढ़ें:- Maruti Brezza Diwali Offer ने मचाया गदर, शोरुम के बहार लगी लम्बी कतारें, जल्दी करें 

ये भी पढ़ें:- अब Maruti की गाड़ी लेने का सपना होगा साकार, घर ले जाए नई Grand virata बस 17,800 रुपए की आसन किस्त पर 

ये भी पढ़ें:- Maruti mini Fortuner का चला जादू, बस एक साल में इन गाडियों का किया काम तमाम