Maruti Suzuki arena में पेश हुआ नया एडीशन अब होने वाली हैं टाटा की छुट्टी 2023 मे

मारुति सुजुकी भारत की सबसे अधिक बिक्री करने वाली कार निर्माता कंपनी में से एक है। यह भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज 50% से अधिक की भागीदारी संभालती है। भारत में काले गाड़ियों का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और यह बिक्री में भी काफी मददगार साबित होती है।

इसी को देखते हुए मारुति ने हाल ही में अपनी नेक्सा संस्करण में ब्लैक एडीशन को लॉन्च किया था। अब ग्राहकों की मांग है कि ब्लैक एडिक्शन को सुजुकी एरिना में भी पेश किया जाए। मारुति ने इस मांग को देखते हुए Maruti Suzuki arena में ब्लैक एडिक्शन को लॉन्च कर दिया गया है इसके अंदर आपको अल्टोk10, वैगन आर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा और अर्टिगा जैसे मॉडलों को शामिल किया गया है।

यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसके अंदर अल्टो 800 को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि कंपनी इसे बहुत जल्द भारतीय बाजार से अलविदा करने वाली है।

Maruti Suzuki arena

Maruti Suzuki arena ब्लैक एडिक्शन

ब्लैक एडिशन के अंदर आपको कई बदलाव कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं जिसके बारे में हम आ गए डिटेल से बात करने वाले हैं।

इसमें स्पॉयलर स्किड प्लेट, विभिन्न मौंडलिंग, स्टेरिंग कवर, इंटीरियर स्टाइलिंग किट, मेट, डोर वाइजर और बहुत कुछ मिलता है।

मारुति अल्टो k10 में ब्लैक एडिक्शन के लिए आपको ₹19990 देने होंगे, जबकि वैगनआर के लिए ₹3000 अधिक देने होंगे वही आपको एस्प्रेसो के लिए वैकल्पिक पैक में ₹14990 देने होंगे।

Maruti Suzuki arena

मारुति स्विफ्ट ब्लैक एडिशन के लिए आपको ₹24990 देने होंगे जिसमें कि आपको ऑफर किया जा रहा है स्पॉयलर, अलग वार्निश, सीट कवर, साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर इत्यादि।

इसे भी पढ़ें:- क्या आपको फरारी की सवारी का मजा चाहिए, तो ले आइये अपने घर नई Maruti Grand Vitara

डिजायर के लिए ब्लैक एडिक्शन में ₹23990 देने होंगे जिसमें कि आपको सभी एक्सेसरीज स्विफ्ट के ही तरह मिलेंगे इसमें आपको नया स्टाइलिंग किट और क्रोम का टच देखने को मिलता है।

सेलेरियो मैं आपको विंडो फ्रेम किट, डोर वाइजर, इंटीरियर गार्निश, बॉडी क्लैडिंग, फ्रंट स्प्लिटर, साइड स्केट इत्यादि मिल जाता है। वही अगर हम एमपीवी सैगमेंट की बात करें तो अर्टिगा की कीमत ₹23990 की गई है जिसके अंदर आपको गेन साइड बॉडी मोल्डिंग, डोर सिल गार्ड, सीट कवर, 3D मेट और आर्म्रेस्ट बिजल दिया गया है।

Maruti Suzuki arena

अगर हम मारुति के इस नए ब्लैक एडिशन में सबसे अधिक कीमत की बात करें तो हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ब्रेजा जिसकी कीमत ₹35990 बढ़ा दी गई है इसके अंदर आपको ट्रंक ऑर्गेनाइज, इल्यूमिनेटेड लोगो, सील गार्ड, 3D मेट, विंडो फ्रेम किट सभी और अलग-अलग मोल्डिंग कुछ प्रमुख सहायता उपकरण है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai ने लॉन्च की ये गाड़ी जो माइलेज के साथ फीचर्स में भी फूली लोडेड जानें कोन सा वेरियंट हैं value for money

इसे भी पढ़ें:- Maruti की यह गाड़ी अब भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करेंगी बवाल निर्यात हुआ चालू