कुछ खास बातें
- Ducati DesertX launch किया गया भारत में
- कीमत 17.91लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू
- यह ऑफरोड ओरिएंटेड ADV के साथ multistrada v2 का इंजन
Ducati India ने भारतीय बाजार में नई Ducati DesertX को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 17.91 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हैं। यह मात्र एक ही संस्करण में उपलब्ध है।
Ducati DesertX Design
स्टाइलिंग संकेत उस कांसेप्ट मोटरसाइकिल के समान है जिसे 2019 में प्रदर्शित किया गया था, ओर अगर इसकी डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्विन पॉड हाइलाइट, लंबा विंडस्क्रीन, सेमी फायरिंग डिजाइन, 21 लीटर का फ्यूल टैंक, स्पिल्ट स्टाइल सीट्स, साइड स्लग एग्जॉस्ट, बाश प्लेट और ट्यूबलेस टायर कंपेटिबल वायर स्पोक व्हील्स हैं।
इसे ज्यादा ऑफरोडिंग के लिए फोकस्ड हार्डवेयर और 21इंच का आगे का पहिया के साथ 18इंच का पीछे का पहिया मिलता है। ये पिरेली सोर्सेड स्कॉर्पियन रैली STR टायर्स में लगे हैं। भारतीय बाजार में सिर्फ एक पेंट थीम है और मोटरसाइकिल में लाल ग्राफिक्स के साथ व्हाइट रंग है जो फेयरिंग ओर रियर पैनल पर दिखाई देता है। इसमें कई एक्सेसरीज भी पेश की जाती हैं।
Ducati DesertX features
अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें नया फूल एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ सक्षम 5 इंच TFT डिस्पले पैक मिलता हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ काम करता है और संगीत इन कमिंग आउटगोइंग कॉल और टर्न बाय नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा इलेक्ट्रोनिक राइडर एड्स कंप्राइज 6 राइडिंग मॉडल्स आते हैं। स्पोर्ट, ट्यूरिंग, अर्बन, वेट, रैली ओर एंडुरो मोड हैं। इसके अलावा भी चार पावर मोड है फूल, हाई, मीडियम ओर लो हैं। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, बॉस IMU, इंजन ब्रेक कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, बीडीरेक्शनल क्विक शिफ्तार ओर कॉर्नरिंग ABS के साथ आता हैं।
Ducati DesertX engine
DesertX में इंजन विकल्प में 937cc L ट्विन, लिक्विड कोल्ड इंजन मिलता हैं जिसे यह नए मॉन्स्टर और मल्टीस्ट्राडा V2 के साथ साझा करता हैं। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो की 9,250आरपीएम पर 110bhp का अधिकतम आउटपुट और 6,500rpm पर 92nm का टॉर्क जनरेट करता है जो की ट्यून किया गया हैं। साथ ही Ducati ने यह भी दावा किया है की यह इंजन 1.7किलोग्राम हल्का बनाने के लिए फिर से काम किया हैं।
Ducati DesertX price and Rivals
इसकी कीमत 17.91 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Triumph Tiger 900 Rally ओर Honda CRF1100L Africa twin ओर BMW F850 GS है भारती
इसे भी पढ़ें:- God Father Yamaha RX100 next Gen जल्द ही लॉन्च के लिए तैयार होंगे ये बड़े बदलाव