New Citroen C3 Aircross EV: भारत में 7 सीटर गाड़ियों का एक अलग ही रुतबा चलता आ रहा है। 7 सीटर सैगमेंट में अभी तक कोई भी इलेक्ट्रिक गाड़ी भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है। लेकिन जल्दी एक इलेक्ट्रिक 7 सीटर गाड़ी का आगाज होने जा रहा है और कीमत इतनी उड़ जाएंगे आपके होश। फीचर्स में भी होने वाला है बवाल।
वैसे तो भारतीय बाजार में कई बेहतरीन 7 सीटर गाड़ियां है जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है, इसके अलावा भी कुछ हाइब्रिड संस्करण के साथ भी उपलब्ध है लेकिन इलेक्ट्रिक में अभी तक कोई भी गाड़ी पेश नहीं हुई है। सिट्रो एन ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए जल्दी भारतीय बाजार में अपनी हाल ही में लॉन्च हुई C3 Aircrossपर आधारित एक इलेक्ट्रिक 7 सीटर गाड़ी की पेशकश कर रही है। इस गाड़ी की पहली जासूसी छवि भी सामने आई है।
New Citroen C3 Aircross EV एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक
Citroen C3 Aircross इलेक्ट्रिक की जासूसी छवि का श्रेय वेंकट राम को जाता है। Rushlane। जासूसी छवि में गाड़ी पूर्ण रूप से छलावरण से देखी हुई है हालांकि यह कुछ समय पहले लॉन्च हुई C3 Aircross के समान ही है।
परीक्षण खच्चर में इसका बैटरी मॉड्यूल को इसके स्केट बोर्ड से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इसमें 29.2kwh का बैटरी पैक साइड से दिखाई पड़ रहा है हालांकि यह पीछे से दिखाई नहीं देता है। लेकिन ताजा जासूसी छवि में यह पीछे से भी पता चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें 40 kwh का बैटरी पैक हो सकता है। क्योंकि अभी इलेक्ट्रिक सैगमेंट में राज करने वाली टाटा नेक्सन इवी मैक्स में 40.5kwh का बैटरी पैक मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- 2023 kia sonet Aurochs edition हुई लॉन्च, देख लोगों के मुंह में लाडू भूटा क्या कमाल की गाड़ी है
New Citroen C3 Aircross EV डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो यह नॉर्मल C3 Aircross के समान ही आने की उम्मीद है जैसा कि हमने c3 के साथ देखा था। हालांकि कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलने वाला है जो कि इसे पेट्रोल मॉडल से अलग करेगी। जैसे कि आगे की ओर बंद ग्रील, पीछे की तरफ एग्जास्ट पाइप का ना होना, रेडिएटर की अनुपस्थिति, नीला रंग का प्रयोग इत्यादि।
वही सुविधाओं में बात करें तो इसे c3 एयरक्रॉस के समान ही फिचर्स मिलने की आशंका है।10.2 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायर लेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल होंगे। इसके अलावा गाड़ी में 7 और 5 सीट लेआउट, लेदर का उपयोग, छत में एसी वेंट्स, रूफरेल्स, 17 इंच का अलॉय व्हील्,एलईडी लाइटिंग सेटअप भी मौजूद होने वाला है। क्रूज कंट्रोल, बिना चाबी के एंट्री,सनरूफ यह सब मिलने की आशंका है।
New Citroen C3 Aircross EV कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 16 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। वही इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर इलेक्ट्रिक सैगमेंट की बात करें तो इसमें महिंद्रा एक्सयूवी 400, टाटा नेक्सन मुख्य रूप से प्रतिद्वंदी है।
इसे भी पढ़ें:- Citroen C3 Aircross 2023 हुई पेश, लुक देख आप हो जायेंगे दीवाने
इसे भी पढ़ें:- आ गया Tiago EV के छक्के छुड़ाने, एक नई अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ Citroen C3 EV, रेंज भी ज्यादा