New BYD atto 3 electric बुकिंग शुरू ADAS और 512km रेंज देगी

चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD भारत में अपनी 4w EV सेगमेंट मैं पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। BYD atto 3 electric एसयूवी को देश में पेश किया गया है। यह नवंबर 2022 में लॉन्च होगी। इसकी बुकिंग्स पहले 500 यूनिट्स के साथ शुरू होगी, जिसकी डिलिवरी जनवरी 2023 से की जाएगी। एटो 3 साल 2021 में वैश्विक स्तर पर पेश की गई थी और बीवायडी भारत के लिए दूसरा प्राइवेट मार्केट है। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट से अलग भारत में यह 60.48kWh के सिंगल बैटरी पैक में उपलब्ध है। ग्राहकों को एटो 3 चार रंग विकल्पों और सिंगल फ्रंट-वील-ड्राइव में ऑफ़र की जा रही है। 

BYD atto 3 electric design

BYD atto 3 electric design

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्रामयूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें

इक्सटीरियर डिज़ाइन के साथ नए क्रॉसओवर स्पोर्ट्स बीवायडी ‘ड्रैगन फ़ेस 3.0’ थीम में तैयार की गई है। इसके अंतर्गत आगे व साइड में घुमावदार लाइन्स बने हुए हैं। साथ ही एलईडी हेडलैम्प्स के साथ बड़ा क्रोम शेड ग्रिल, डीआरएल्स और स्पोर्टी बम्पर्स दिए गए हैं। इसके साइड में 18-इंच के वील्स (215/55 R18 टायर्स) और आगे की ओर झुकी रूफ़लाइन, वहीं पीछे सिंगल पीस टेल लैम्प और बूट लिड पर बड़ा बिल्ड योर ड्रीम्स लोगो मौजूद है। एटो 3 का वीलबेस 2720mm है, जो किसी भी 30 लाख रुपए से अंदर इलेक्ट्रिक वीइकल जैसे tata नेक्सन प्राइम व मैक्स, Mahindra  XUV400,mg  ZS इलेक्ट्रिक और हुंडई कोना से बड़ा है। 

BYD atto 3 electric Interior and features

बीवायडी एटो में बिना चाबी के एंट्री का फ़ंक्शन दिया गया है, जहां पोर्टेबल की कार्ड की मदद से गाड़ी में प्रवेश किया जा सकता है। इसके अंदर डैशबोर्ड, एसी वेन्ट्स, डोर हैंडल्स और स्पीकर्स पर आकर्षक शेप्स दिए गए है। इसमें मौजूद एम्बिएंट लाइटिंग के चलते एटो 3 का केबिन अपनी ओर आकर्षित करता है। 

इसके अंदर बटन के माध्यम से आड़े से लंबवत पोज़िशन में घूमने वाला 12.8-इंच का डिस्प्ले शामिल किया गया है। इसके लंबवत पोज़िशन में नेविगेशन सिस्टम को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। मार्च 2023 के अंत तक ओवर-द-एयर की मदद से इसमें ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो को शामिल किया जाएगा। 

इसमें पैनॉरमिक सनरूफ़, क्लाइमेट कंट्रोल, आगे पावर सीट्स, वन-टच इलेक्ट्रिक टेलगेट और एडीएएस के फ़ीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए इसमें सात एयरबैग्स, एबीएस, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस सिस्टम के लिए छह रडार्स मौजूद हैं।

BYD atto 3 electric Safety

एडीएएस के अंतर्गत फ़ुल स्पीड व स्टॉप-एंड-गो फ़ंक्शन के साथ अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक आपातकालीन ब्रेक, आगे टकराव से बचने के लिए चेतावनी, पीछे टकराव की चेतावनी, खाली जगह का पता लगाना, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन-कीप असिस्ट और पीछे क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट प्लस प्रीवेंशन जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं। 

BYD atto 3 electric Battry and charging

एटो 3 में 60.48kWh की बैटरी पैक है, जो एआरएआई के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 521 किमी की दूरी तय करती है। यह बैटरी पैक बीवायडी ब्लेड बैटरी है, जिसे वीइकल-टू-लोड फ़ंक्शन के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, जो 3.3kW का पावर देता है, जिससे 15A वॉल सॉकेट से चलने वाले फ्रिज व वॉशिंग मशीन जैसे बड़े इलेक्ट्रिक उपकरण चलाए जा सकते हैं।

एटो 3 के पहले 500 ग्राहकों को जिस क़ीमत पर प्रमोशनल पैकेज दिया जा रहा है, उसमें 7kW होम चार्जर, इंस्टॉलेशन का ख़र्च और 3kW पोर्टेबल चार्जर भी शामिल है। बीवायडी के अनुसार, टाइप 2, 7kW होम चार्जर से एसयूवी को 9.5 से 10 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं, वहीं 80kW डीसी सीसीएस 2 फ़ास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। 

BYD atto 3 electric Powertrain

यह इलेक्ट्रिक मोटर सिंगल-स्पीड ट्रैंस्मिशन के साथ 201bhp का पावर 310Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 1.7 टन का वज़न होने के बावजूद एटो 3 मात्र 7.3 सेकेंड्स में 0 से 100 किमी घंटे की रफ़्तार तक पहुंचने में सक्षम है। बता दें, कि 30 लाख रुपए के इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में यह सबसे तेज़ गाड़ी है। 

BYD atto 3 electric Battery warranty

एटो 3 में दिए जाने वाले वॉरंटी प्रोग्राम इस प्रकार हैं:

– बैटरी पर आठ साल या 1.6 लाख किमी की वॉरंटी

– मोटर पर आठ साल या 1.5 लाख किमी की वॉरंटी

– डीसी हाई-वोल्टेज कम्पोनेंट्स पर छह साल या 1.5 लाख किमी की वॉरंटी

– साधारण छह साल या 1.5 लाख किमी की वॉरंटी

BYD atto 3 electric Price

उम्मीद है, कि बीवायडी एटो 3 की क़ीमत 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक होगी

BYD atto 3 electric Competitor

इस क़ीमत पर भारतीय बाज़ार में TATA Nexon EV, Mahindra XUV400, Honda E HEV,Maruti grand Vitara  और Toyota hyryder hybrid  उपलब्ध हैं। 

[smartslider3 slider=”32″]