New Brezza CNG Booking को भारतीय बाजार में मारुती ने चालू कर दिया है, उम्मीद की जा रही है इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। और आने वाले कुछ महीनों में उसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी। यह भारत की वह पहली एसयूवी होने वाली हैं जो की सीएनजी संस्करण में आटोमैटिक गियरबॉक्स में पेश किया जायेगा। Brezza भारत की बाजार में काफ़ी अच्छी और लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सब फॉर मीटर एसयूवी में सबसे ज्यादा पॉपुलर के साथ बिक्री में भी ऊपर रहती हैं।
New Brezza CNG Booking open
आप इसकी बुकिंग 25,000 रुपए की टोकन राशि के साथ कर सकतें है। आप इसे अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर बुक कर सकते हैं, या फिर ऑनलाइन वेबसाईट के माध्यम से भी कर सकते हैं। यह चार वेरिएंट में उपल्ब्ध है LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ वैरिएंट में आता हैं। बाकी के वैरिएंट आईसीआई संचालित संस्करण की तरह ही सभी संस्करण होगा।
New Maruti Suzuki Brezza CNG features
यह आईसीआइ संचालित संस्करण के सामान ही फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा। बस अब आपको इसके बूट स्पेस में कम स्थान मिलने वाला है, इसके सीएनजी टंकी के कारण। इसमें 7.0इंच टचस्क्रिन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले, के साथ ओटीए अपडेट और स्मार्ट कनेक्टिविटी तकनीकी भी पेश किए गया है। इसके अलावा गाड़ी में पेडल शिफ्टर्स, सिंगल पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, हेड अप डिस्पले, 360 डिग्री कैमरा आदि फीचर्स मिलते हैं।
अगर हम सुरक्षा सुविधा की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हेना होल्डर सिस्ट, एबीएस के साथ एबीडी, रीयर पार्किंग सेंसर और आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी जैसी सुविधा मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- Toyota Hilux price Reduced अब बस इतनी कीमतों में बनाए इस Monster SUV को अपना
New Brezza CNG Booking इंजन
हुड के नीचे इस सीएनजी एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जोकि पेट्रोल ग्रुप में 103 पीएस की शक्ति और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, पेट्रोल में यहां 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आते हैं। सीएनजी संस्करण में यह इंजन थोड़ी कम पावर जनरेट करती है वहां पर 88 पीएस की शक्ति और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह पहली गाड़ी होने वाली है जोकि 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स को भी धारण करेगी। उम्मीद है कि यहां 26.11 किलोमीटर का माइलेज देगी।
New Brezza CNG Booking कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी कीमत भारतीय बाजार में इसके पैट्रोल वैरीअंट की तुलना में ₹95,000 अधिक होगा। ब्रेजा की वर्तमान कीमत 8.19 लाख रुपए से शुरू होकर 14.04 लाख रुपए एक शोरूम तक जाती है।
अगर हम इसके प्रतिबंधों की खोज करें तो इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है। यह पहली गाड़ी होने वाली है जोकि इस सेगमेंट में सीएनजी को ऑफर करेगी। हालांकि इसके पेट्रोल वैरीअंट के कई बड़े प्रतिद्वंदी है। जिसमें टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा xuv300, किया सोनेट, रेनॉल्ट टाइगर और अन्य गाड़ियां भी आती है।
इसे भी पढ़ें:- Bolero Neo BS6 2.0 के साथ हुई लॉन्च, अब नई कीमत देख आपका घूमने वाला है माथा
इसे भी पढ़ें:- Kia Carens को मिला एक नया अवतार अब होगी इस नए इंजन और नए गियरबॉक्स में उपल्ब्ध