New BMW X1 की इंजन और ट्रिम के साथ फीचर्स की जानकारी हुई लीक मिला है यह धाकड़ इंजन और फीचर्स

कुछ खास बातें

  • BMW X1 को भारत में 28 जनवरी की लॉन्च की जायेगी
  • इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है
  • इसे दो ट्रिम में पेश किया जायेगा

बीएमडब्ल्यू इंडिया अपनी New BMW X1 को अगले जॉयटॉन फेस्टिवल में लॉन्च करेगी जो की 28 जनवरी की होने जा रही है। इसके बुकिंग डीलर लेवल पर पहले ही शुरू कर दी गई थी ₹50,000 की टोकन राशि के साथ। बीएमडब्ल्यू x1 की इंजन ट्रिम और सुविधाओं की जानकारी एक नया विवरण सामने आया है।

New BMW X1 ट्रिम और फीचर्स

x1 को भारत में 2 ट्रिम के साथ पेश किया जा रहा है एक एक्स लाइन और दूसरा एम स्पोर्ट लाइन में। सुविधाओं में इसमें 10.25 इंच का डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.70 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया गया है। इसमें हरमन के 12 साउंड स्पीकर्स के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलता है। इसके अलावा इसमें ADAS तकनीकी भी मिलती है।

इसके एक्स लाइन वैरीअंट में स्पोर्ट्स सीट्स के साथ मानक रूप से पेश की जाएगी, जबकि इसका एम स्पोर्ट वैरीअंट में आपको आगे की सीटों पर मसाज फंक्शन देखने को मिलता है।

दोनों ट्रिम में 18 इंच का एलॉय व्हील दिया जाएगा हालांकि इसका एम स्पोर्ट वैरीअंट को एक्स लाइन की तुलना में स्पोर्टी लुक दिया जाएगा।

New BMW X1 इंजन विकल्प

दूसरी पीढ़ी बीएमडब्ल्यू x1 को भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया जा रहा है जिसमें कि आपको पेट्रोल में 1.5 लीटर तीन सिलेंडर अंजन मिलता है जोकि 136 बीएचपी और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, वही इसके डीजल में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जोकि 150 बीएचपी और 360mm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन 7-speed डुएल क्लच ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है।

बीएमडब्ल्यू ने दावा किया है कि इसका पेट्रोल इंजन मात्र 9.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है जबकि इसका डीजल इंजन 8.9 sec किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है।

माइलेज की बात करें तो पेट्रोल में आपको 15.03kpl ईंधन दक्षता और वही इसका डीजल में 19.23kpl का माइलेज देखने को मिलता है।

New BMW X1 डिजाइन

डिजाइन में बात करें तो इसमें एक बड़ी क्रोम भारी किडनी ग्रीन मिलती है जो कि उल्टी एल आकार के डीआरएल के साथ पतली हेडलाइट से गिरा हुआ है। प्रोफाइल मैं इसे चंकी व्हील आर्च और फ्लश डोर दरवाजा दिया गया है। अंदर की ओर पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा आकर्षक लगता है, जबकि इसके केबिन के पीछे सीटों पर रहने वाले यात्रियों के लिए अब जगह मिलती है इसके अलावा इसमें 500 लीटर का बूट दिया गया है।

New BMW X1 कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत की बात की जाए तो या पुरानी वाली की तुलना में अधिक महंगी होगी इसकी कीमत 40 से 50 लाख के रेंज में होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला Mercedes-Benz GLA और facelift Volvo XC40 और new Audi Q3 होता है।

इसे भी पढ़ें:- New BMW X1 2023 की बुकिंग हुई शुरू लेकिन आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं

इसे भी पढ़ें:- New BMW X1 की बुकिंग हुए शुरू डीलर के पास से सिर्फ ये है टोकन राशि

इसे भी पढ़ें:- New BMW XM भारत में हुई लॉन्च कीमत 2.60 करोड़ रुपए सभी जानकारी