New Nissan Magnite SUV का आ गया नया अवतार अब होगी मार्केट में तबाही इन नई फीचर्स के साथ, निशान ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर सब कंपैक्ट मैग्नाइट को भारत सरकार की नई bs6 2.0 अपडेट के साथ तैयार किया है। भारत सरकार 1 अप्रैल 2023 से ऑटो इंडस्ट्री में नई मानदंडों को लागू करने जा रही है, इसके तहत सभी गाड़ियों को e20% मिश्रित इंधन के लिए तैयार किया जा रहा है।
New Nissan Magnite 2023 अपडेट मैं क्या मिला
bs6 2.0 के तहत अपडेट की गई नई निशान मैग्नाइट में अब सुरक्षा फीचर्स में और ज्यादा बढ़ोतरी कर दी गई है। निशान मैग्नाइट 4 स्टार रेटेड गाड़ी है जो कि ग्लोबल एंड कैप के द्वारा प्रमाणित की गई है। इसमें आप से स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में कुछ और अतिरिक्त फीचर्स को जोड़ा गया है जैसे कि स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इत्यादि शामिल है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra की ये गाड़ी अपनी सभी गाडियों की बिक्री में करवा देती हैं गिरावट, कोन है ये
इसके अलावा भी भारत सरकार कि इससे पहले अपडेट में इसमें स्टैंडर्ड तौर पर दो एयर बैग, रियल पार्किंग सेंसर, और एबीएस को जोड़ा गया है। इसमें कार निर्माता ने स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल डायनेमिक एसिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक एसिस्ट, हिल होल्डर सिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
New Nissan Magnite फीचर्स
वहीं अगर आप इसके ऊपर के वैरिंट में जाते हैं तो उसमें 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एसोसिएट चाइल्ड सेफ्टी, बिना चाबी के एंट्री और 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जोकि इंदन दक्षता को बढ़ाती है आधी फीचर्स मिलते हैं।
New Nissan Magnite इंजन विकल्प
इसके इंजन को अब अपडेट किया गया है जो कि आपको और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन के साथ आएगा। इसमें 1.0 लीटर नेचुअरली एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 72 पीएसी अधिकतम पावर जनरेट करती है और वही दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन वे पेश किया जाता है जो कि 130 तक की पावर जनरेट कर दी है। दोनों इंजन विकल्प में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा सीबीटी कभी विकल्प मिल जाता है।
New Nissan Magnite कीमत
निसान मैग्नेट की कीमत में 20,000 की वृद्धि की गई ।
इसे भी पढ़ें:- आ रही है New Hyundai creta EV,एक बार करें चार्ज और भूल जाएं इतनी होगी रेंज, कीमत यह
इसे भी पढ़ें:- Maruti का करने साम्राज्य खत्म आ रही है नई Renault की 7 सीटर गाड़ी जल्द ही होगी वैश्विक शुरुआत