मचाने हंगामा आ रही है New Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत पर हुआ बवाल

New Ather 450s: एथर एनर्जी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए नई और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एथर भारतीय बाजार में किफायती और कम दाम में उपलब्ध होने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है।

एथर भारतीय बाजार में पूरी तरह से अपना दबदबा कायम करना चाहती है जिसके लिए वह अपनी प्रीमियम मॉडल का किफायती संस्करण इस त्यौहार की सीजन से पहले लॉन्च करने की तैयारी में है। एथर बेंगलुरू स्थित एक इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनी है, जो कि केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर का ही उत्पाद करती है।

New Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर
New Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर

New Ather 450s electric scooter

सूत्रों के मुताबिक 450x का एक किफायती संस्करण पेश होगा जिसमें कि कम फीचर्स मिलने वाली है। पेश करने का मुख्य इरादा भारतीय बाजार में नीचे के ग्राहकों को आकर्षित करना है। साथ ही इससे ब्रांड को बढ़ाने में मदद और बाजार की हिस्सेदारी बड़ी करने में भी सहायता मिलने वाली है। एथर एनर्जी की भारतीय बाजार में कई बड़े-बड़े शोरूम खोल चुके हैं, लेकिन अब किफायती संस्करणों पर ये कंपनी अपना ध्यान आकर्षित कर रही है।

इसे भी पढ़ें:- Simple one electric scooter इस तारीख को हो रही है लॉन्च इन बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के साथ

New Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर
New Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450X अभी वर्तमान में दो वेरिएंट सुनाते हैं स्टैंड र्ड और प्रो में। प्रो वेरिएंट की बात करें तो यह स्टैंड र्ड से महंगा है इसमें कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं जैसे कि ऑटो होल्ड, पार्किंग एसिस्ट, राइडिंग नोट्स, 5 साल की बैटरी वारंटी, फास्ट चार्जर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं हैं। नई आने वाली 450s वैरीअंट इससे काफी कम फीचर्स के साथ पेश होगी।

New Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर
New Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर

New Ather 450s electric scooter बैटरी विकल्प और कीमत

कंपनी की तरफ से अभी बैटरी विकल्प के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। उम्मीद है कि यह अपने प्रीमियम मॉडल की तुलना में छोटी बैटरी विकल्प के साथ पेश होगी। रही बात जिसकी कीमत तो ऐसी कीमत करीबन भारतीय बाजार में1.45 लाख से 1.50 लाख के बीच में होने वाला है।

New Ather 450s electric scooter लॉन्च

उम्मीद है कि यह त्यौहार सीजन मैं लॉन्च होगी ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए।

इसे भी पढ़ें:- Updated Okinawa Praise Pro, iPrasie+ इलेक्ट्रिक स्कूटर अब नए रूप में हुई लॉन्च

इसे भी पढ़ें:- Ather की लगाने लंका जल्द आ रही है all New Simple one Electric Scooter 20 min में चार्ज