Fortuner का करने मुंह काला आ गई MG Gloster Black Strom edition ये होंगी सुविधा

Fortuner का करने मुंह काला आ गई MG Gloster Black Strom edition जो देगी अपनी इस सुविधा के साथ फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर। एमजी मोटर ने भारत में अपनी डी सैगमेंट एसयूवी एमजी ग्लोस्टर को एक नए एडिशन में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

एमजी ग्लोस्टर ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन को जल्दी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा इसकी पहली टीचर को कंपनी ने जारी किया है। इस नए एडिशन में एमजी मोटर्स इसे बाहरी और आंतरिक सज्जा में ज्यादा बदलाव देखने को मिलने वाला है।

MG Gloster Black Strom edition में नया क्या होगा

एमजी ग्लोस्टर के इस नए एडिशन में आगे की तरफ ब्लैक शेड का उपयोग किया जाने वाला है, हालांकि ब्लैक शेड का इस्तेमाल एमजी मोटर्स पहले ही ग्लोस्टर के लिए करती आ रही है। इसके अलावा बाहरी बदलाव में फैंडर पर ब्लैक स्ट्रोम एडिशन का बैचिंग देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा भी फ्रंट फेंडर पर भी काले रंग का उपयोग मिलेगा। इसके अलावा इसे खास बनाने के लिए जहां पर क्रोम का इस्तेमाल हैं उसे अब पूर्ण ब्लैक में पेश किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:- 2023 Nissan Magnite Geza का हुआ आगाज अब सब की बजाएगी पुंगी अपनी इन फीचर्स ओर इंजन के साथ

MG Gloster Black Strom edition इंटिरियर और फीचर्स

इसके अंदर केबिन में पूर्ण ब्लैक सीट्स का प्रयोग देखने को मिलने वाला हैं, इसके अलावा फीचर्स में कुछ नया नहीं मिलने की उम्मीद हैं। यह वहीं पुराने फीचर्स के लिए ही संचालित रहने वाला हैं। पुरानी फीचर्स में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले और स्मार्ट कार कॉनेक्टिविटी मिलने वाली हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, 12वे एडजस्टेबल ड्राईवर सीट्स, वायरलैस एंड्रॉयड चार्जर, 19 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील पूर्ण ब्लैक थीम के साथ होगी। अन्य हाइलाइट में 64 एंबिएंट लाइटिंग, स्टेयरिंग व्हील पर कंट्रोल, लेवल 1 ADAS system, रैन सेंसिंग वाइपर्स, पैडल शिफटर्स, आगे की तरफ हवादर सीटे आदि मौजूद रहने वाले हैं।

सुरक्षा में इसे 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मोनेट्रिंग सिस्टम, सभी व्हील में डिस्क ब्रेक, और इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और चाइल्ड सेफ्टी कंट्रोल मिलता हैं। वहीं ADAS तकनीकी में इसे ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, आगे टक्कर से बचाव, इमरजेंसी ब्रेकिंग, रीयर क्रॉस ट्रेफिक अलर्ट मिलता हैं।

इसे भी पढ़ें:- MG Comet EV price का हुआ खुलासा इतनी सस्ती है की Tata Tiago EV का छूटा पसीना

MG Gloster Black Strom edition इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट ने नीचे इसे पूराने इंजन विकल्प के साथ ही संचालित रहने वाला है। 2.0L डीजल इंजन जो की 161पीएस की पॉवर और 374एनएम का टॉर्क जनरेट करती हैं। यह इंजन रीयर व्हील ड्राइव के साथ आती हैं। जबकि दूसरा 2.0L टर्बो डीजल इंजन जो की 216पीएस की शक्ति और 479एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और यह फोर व्हील ड्राइव के साथ आती हैं। गियरबॉक्स विकल्प में 8 स्पीड मैन्युअल और आटोमैटिक के साथ आता है।

MG Gloster Black Strom edition Price कीमत

MG Gloster Black Strom edition की कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रिमियम होने वाली हैं। इसकी वर्तमान कीमत 38.08 लाख रुपए से 42.38 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती हैं।

इसे भी पढ़ें:- MG Car मचा रही है हाहाकार मार्च 2023 से 60000 रुपए तक बढ़ जाएगी Hector, Astor सहित इस कार की कीमत।