Tata को करने मार्केट से बाहर MG Comet EV पर 65,000 की धमाकेदार छूट, 500 रुपए में पूरे महीने चलाए

Mg Comet EV Discount: एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी एमजी कमेंट इलेक्ट्रिक पर नए साल के शुभ अवसर पर भारत डिस्काउंट दे रही है। एमजी मोटर्स की तरफ से एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक पर ₹65000 की छूट दी जा रही है, जिसमें की नगद छूट और एक्सचेंज छूट के साथ बोनस लाभ भी शामिल है।

एमजी comet इलेक्ट्रिक को इसी साल भारतीय बाजार में सबसे छोटा इलेक्ट्रिक कर के रूप में पेश किया गया है। यह टाटा नैनो से भी अधिक छोटी है, हालांकि यह एक चार सीटर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक गाड़ी है।

MG Comet EV
Comet EV

MG Comet EV price

MG Comet EV की कीमत भारतीय बाजार में 7.98 लाख रुपए से 9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें Pace, play और Plush शामिल हैं।

MG Comet EV को दो ड्यूल टोन और तीन मोनोटोन रंग विकल्प में मिलता है। एप्पल ग्रीन के साथ स्टेरी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और स्टैरी ब्लैक, औरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाईट ओर स्टेररी ब्लैक शामिल हैं।

यह एक दो दरवाजों वाला 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार हैं।

MG Comet EV
CABIN

MG Comet EV Battery and Range

इसे संचालित करने के लिए 17.3 किलोवाट टी बैट्री पैक का प्रयोग किया जाता है, जो की 230 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। यह मोटर रियल व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ आती है जो की 42 बीएचपी और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे चार्ज करने के लिए 3.3kw का चार्जर का प्रयोग किया जाता हैं, जो की एक बार फूल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लेता है।

MG Comet EV
Battery

यह गाड़ी को आप मात्र 500 रुपए में पूरे महीने चला सकते है। इसे चार्ज करने पर बहुत कम पैसों की जरूरत होती हैं।

MG Comet EV Features list

MG Comet EV
features

सुविधाओं में इसे 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार तकनीकी के साथ बिना चाबी के एंट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, एलइडी लाइटिंग और कोई बेहतरीन सुविधाओं के साथ लैस किया गया है।

MG Comet EV Safety features

MG Comet EV
MG Comet EV

सुविधाओं में से सामने की तरफ दो और बैग, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।

MG Comet EV Rivals

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी भी गाड़ी से नहीं होती है। लेकिन इस कीमत पर इलेक्ट्रिक सेगमेंट के अंदर Tata Tiago EV और Citroen C3 EV के साथ होता है।