MG Comet Electric price announced India, Tata Tiago EV से ज्यादा मजेदार

MG Comet Electric price announced: – आज एमजी मोटर्स इंडिया में अपनी सबसे सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी की भारत में पेशकश कर दी है। एमजी मोटर्स ने MG Comet Electric की कीमतों का खुलासा कर दिया है। MG Comet इलेक्ट्रिक की कीमत भारतीय बाजार में 7.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। यह कीमत शुरुआती कीमत है इसके वैरीअंट पर आधार पर कीमत मई में पेश की जाएगी।

जबकि इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू की जाने वाली है और आप इसका टेस्ट ड्राइव 17 अप्रैल से अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर ले सकते हैं।

MG Comet Electric price announced in india

MG Comet Electric price announced फीचर्स

सुविधाओं के संदर्भ में एमजी कॉमेंट इलेक्ट्रिक इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर्स लोडेड गाड़ी है, जोकि सीधी तौर पर टाटा टियागो इलेक्ट्रिक को टक्कर देती है। इसमें कई बेहतरीन सुविधा दिए गए हैं। यह दो दरवाजों के साथ पेश की जाती है जिसमें कि आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वायरलेस और स्मार्ट कार्ड कनेक्टिविटी तकनीकी पेश की गई है।

MG Comet Electric price announced and fully features loaded

अन्य प्रमुख हाइलाइट्स में वॉइस कमांड, रिमोट ऑपरेशन, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, बिना चाबी के प्रवेश, फास्ट चार्जिंग के साथ 3 यूएसबी पोर्ट, स्टीयरिंग व्हील पर इन्फोटेनमेंट और क्रूज कंट्रोल के बटन आदि मिलते हैं। इसके अलावा गाड़ी के बाहरी और इंटरनेट इंसाइड की ब्रांडिंग भी की गई है जिसमें कि आपको इंग्लिश में वॉइस कमांड, अनलॉक म्यूजिक सिस्टम, रिमोट ऑपरेशन के माध्यम से एसी को बंद या चालू करना, आदि सुविधाएं मिलती है।

इंजन विकल्प

छोटे से हुड के नीचे इसमें 173kwh का बैटरी पैक मिलता है जो कि 230 किलोमीटर रेंज का दावा करती है। इसके अलावा गाड़ी में 42 पीएस की पावर वाली मोटर जोकि 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

MG Comet Electric price announced range 230 km

गाड़ी को चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगता है जिसमें की 3.3kw चार्जर से एक 100% प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। वही 10–80% प्रतिशत रिचार्ज करने के लिए 5 घंटे का समय लगता है। आपको बता दें कि इसमें कोई फास्ट चार्जिंग फेस नहीं की गई है।

सुरक्षा

सुरक्षा सुविधाओं मैं इसे आगे की तरफ दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईवीडी, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी 4 सीटों के लिए 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी, ip67 बैटरी मिलता है।

प्रतिद्वंदी

वैसे तो इसका भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, क्योंकि यह सबसे छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी में आती है, तो यह कहीं ना कहीं यह टाटा टियागो इलेक्ट्रिक और Citroen C3 इलेक्ट्रिक से मुकाबला करती है। यह मुकाबला मूल्य निर्धारण के आधार पर होता है। आकार में यह गाड़ी उन सब से छोटी है।

इसे भी पढ़ें:- MG MIFA 9 ऑटो एक्सपो में किया धमेकदार एंटी एक बार चार्ज करने पर 520km की रेंज

इसे भी पढ़ें:- All New Hyundai Exter 2023 का पहला छवि आया सामने, स्केच टीजर के रूप में

अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं या हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर जाएं,ओर खबरों के साथ हमेशा अपडेट रहे