MG Car मचा रही है हाहाकार मार्च 2023 से 60000 रुपए तक बढ़ जाएगी Hector, Astor सहित इस कार की कीमत।

कार निर्माता कंपनी चाहे वह Maruti Car हो या MG Car और बाकी बड़ी बड़ी कंपनी इस साल सभी ने अपनी कारों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ऐसा लगता है कि इस साल जनवरी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का मेला लगा हुआ है सभी कार्य कंपनियां अपनी कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। इसी के साथ जनवरी में कीमत में बढ़ोतरी के बाद एमजी ने दूसरी बार अपनी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है और डीलरशिप को इस कीमत की डिटेल को भेज दिया गया है यह कीमत 1 मार्च 2023 से MG Car की सभी गाड़ियों पर लागू हो जाएंगे।

MG Car

MG Car

MG hector 2023 की नई कीमतें

MG hector मार्च 2023 की इसकी पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में ₹40000 की बढ़ोतरी की गई है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट में ₹60000 की बढ़ोतरी की गई है। 2023 में MG की कारों में दोबारा कीमत के बढ़ने का एक कारण यह हो सकता है कि डीजल इंजनों के लिए आरडीई  मापदंड अनुपालन अधिक जटिल और महंगा है।

इसलिए कंपनी ने दोबारा कीमतों में बढ़ोतरी की है एमजी हेक्टर की ऑटो एक्सपो 2023 में 14.73 लाख रुपए से 22.45 लाख रुपए एक शोरूम की कीमत में लांच किया था इसे 5 मूड में लॉन्च किया है जिसमें स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो मिलता है एमजी हेक्टर आप को 5, 6 सीट और 7 सीट विकल्प में उपलब्ध हैं।

MG Car मचा रही है हाहाकार मार्च 2023 से 60000 रुपए तक बढ़ जाएगी Hector, Astor सहित इस कार की कीमत।

इसे भी पढ़ें:- MG hector facelift और Hector Plus लॉन्च अब Grand vitara की कीमत में ये लक्जरी एसयूवी कीमत बस इतनी

इसकी फीचर्स की बात करें तो हेक्टर में आपको एक विशाल 14 इंच एचडी पोट्रेट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है इसके अलावा इसमें 75 कनेक्टेड फीचर्स के साथ एक विस्तृत आईएस स्मार्ट कनेक्टिविटी और एड्स जैसी फीचर्स मिलता है।

MG Astor 2023 की नई कीमतें

MG Astro की कीमतों में ₹30000 तक की बढ़ोतरी की गई है। एमजीएस एस्ट्रो में आपको 10.1 इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है इसके साथ ही इसमें आपको 6वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा दी गई है।

MG ZS EV 2023 की नई कीमतें

Mg zsv की कीमतों में ₹40000 की बढ़ोतरी की गई है। इलेक्ट्रिक एक्सयूवी की फीचर्स मैं आपको 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है इसके साथ ही इसमें 7 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है इसके अलावा पैनोरमिक समरूप और 1 पावर ड्राइव सीट 360 डिग्री कैमरा कनेक्ट वायरलेस चार्जर की सुविधा दी गई है। एमजी ग्लोस्टर ev देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।

MG Car मचा रही है हाहाकार मार्च 2023 से 60000 रुपए तक बढ़ जाएगी Hector, Astor सहित इस कार की कीमत।

MG Gloster 2023 की नई कीमतें

एमजी ग्लोस्टर की कीमतों में सबसे अधिक ₹60000 की वृद्धि की गई और इसके फीचर्स की बात तो इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है इसके अलावा इसमें डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ़, 12वी एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधा मिलती है।

MG Car मचा रही है हाहाकार मार्च 2023 से 60000 रुपए तक बढ़ जाएगी Hector, Astor सहित इस कार की कीमत।

इसे भी पढ़ें:- ले जाइए इस कीमत पर अपने घर एक रॉकेट, लुक्स में टेस्ला भी फेल, एक बार चार्ज करने पर 708km की रेंज

इसे भी पढ़ें:- Hyundai creta dynamic Black edition तबाही मचाने आ गई है। 19 लाख की शुरुआती कीमत पर, मिलेगा मर्सिडीज जैसी फीचर्स।