कुछ खास बातें
- MG 4 electric hatchback का खुलासा ऑटो एक्सपो 2023 में करने वाली है
- MG 4 EV में आपको 450km की रेंज देखने को मिलता हैं
- फीचर्स में ADAS system के साथ OTA अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी होने वाली हैं।
MG auto expo 2023 में अपनी नई MG 4 electric की लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही MG की सबसे छोटी इलेक्टीक कार MG Air electric को भी पेश किया जायेगा, ओर साथ में Hector facelift का भी प्रदर्शन किया जायेगा। MG 4 electric एक पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक संचालित हैचबैक है जो की मूल कंपनी SAIC के मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफ्रॉम पर आधारित है, जहां बैटरी पैक प्लेटफार्म संरचना का एक अंग हैं।
MG 4 eclectic Design
अगर इसकी डिजाइन की बात करें तो यह एक आकर्षक स्टाइलिंग वाली गाड़ी हैं, जो की काफी हद तक क्रॉसओवर की तरह है। इसकी लंबाई 4,287mm , चौड़ाई 1,836mm ओर ऊंचाई 1,506mm ओर व्हीलबेस 2,705mm की है। आगे की तरफ फ्रंट बंपर को स्पोर्टी रखा गया है जिसमें की हुड नीचे की तरफ झूका हुआ है। साथ एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप के साथ कॉर्निंग हैडलैंप हैं। वहीं पीछे की तरफ से एंगल्ड टेल गेट मिलता है जो की दोनों तरफ से हर इलेक्टिव वाहन की ही तरह हैं, ओर इसके बीच में mg का एक लोगो मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- MG Air electric की जासूसी छवि बनेगी 36,000 यूनिट लॉन्च जनवरी – CAR GARGE
Mg 4 electric features and interior
अंदर की ओर पुर्ण रूप से ब्लैक थीम मिलता है। डैशबोर्ड पर दो स्क्रीन ऑफर की गई है जिसमें की एक 7 इंच का डिजीटल ड्राइवर डिस्पले और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम आता है। नए तरह के एसी वेंट्स हैं जो की डैशबर्ड के अंदर हैं, सेंट्रल कंसोल पर रोटरी डायल और वायरलैस चार्जिंग पैड है। इसके अलावा इसमें समय समय पर अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी हैं, 360 डिग्री कैमरा, वैंटिलेटेड सीट्स ओर ADAS system आता हैं जिसमें क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट आता हैं।
MG 4 electric launch and price
Mg 4 electric को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जायेगा। उसके बाद इसे भारत में अधिकारी तौर पेश किया जायेगा। कंपनी गाड़ी की लोकप्रियता को देखने के लिए सबसे पहले ऑटो एक्सपो में लायेगी। इसकी कीमत क्या होने वाला है उसका कोई उम्मीद नहीं है।
इसके मुकाबले में भारत में BYD atto 3 ओर आने वाली Hyundai Kona EV होने वाली है।
इसे भी पढ़ें:- Citroen बड़ा रही अपनी गाड़ियों की कीमत 2023 से इतनी होगी कीमत जानकारी