सभी एसयूवी का God father हुआ लॉन्च Mercedes Benz G class 400d रॉकेट से तेज और जबर्दस्त ऑफरोडिंग के साथ

सभी एसयूवी का God father हुआ लॉन्च Mercedes Benz G class 400d रॉकेट से तेज और जबर्दस्त ऑफरोडिंग क्षमता के साथ। मर्सिडीज ने भारत में अपनी जी क्लास की एक नई वैरीअंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। मर्सिडीज़ जी क्लास 400 डी वर्तमान में मौजूद जी 350 डी से 83 लाख रुपए अधिक महंगा है। मर्सिडीज़ की नई G class 400d गजब लूक के साथ शानदार फीचर्स और कमाल की स्पीड के साथ आती है।

Mercedes Benz G class 400d
Mercedes Benz G class 400d

Mercedes Benz G class 400d Booking

आप Mercedes Benz G class 400d की बुकिंग 1.5 लाख रुपए टोकन राशि के साथ कर सकते हैं। जबकि इसके डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू किए जाने की संभावना है। मर्सिडीज की नई जी क्लास भारत में जी 350d के स्थान को ग्रहण करने वाली है।।

Mercedes Benz G class 400d  फीचर्स और वेरिएंट

जी 400d को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में पेश किया गया है जबकि दोनों की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।

कंपनी का कहना है कि G 400d एडवेंचर संस्करण है जिसे की खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन और तैयार किया गया है। यह भारतीय बाजार में कुल 4 विशेष रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसमें कि आपका डेजर्ट सेंड नॉन मैटेलिक, विंटेज ब्लू non-metallic, ट्रेवरटाइन मैटेलिक और साउथ सीज ब्लू मैटेलिक के साथ आता है। लेकिन ग्राहक इसके अलावा भी अन्य और 25 पेंट शेड के विकल्पों का चयन कर सकते हैं।

Mercedes Benz G class 400d
Mercedes G class 400d interior

गाड़ी में कई खास फीचर देखने को मिलते हैं। इसके एडवेंचर वेरिएंट में आपको 18 इंच का 5 स्पोक वाला सिल्वर एलॉय व्हील्स, रूफ रैक और मजबूत स्पेयर व्हील होल्डर, रिमूवल लैडर, टेलगेट माउंटेड फुल साइज स्पेयर व्हील और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ आता है।

जबकि इसका जी 400d एएमजी वेरिएंट में 20 इंच के मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स पेश किए गए हैं, जो कि इसके सिग्नेचर एएमजी स्टाइल को प्रदर्शित करती है। इसके अलावा भी गाड़ी में स्लाइडिंग सनरूफ, बेहतरीन बर्मेस्टर के साउंड सिस्टम और 64 रंग विकल्पों में उपलब्ध एंबिएंट लाइटिंग मिलती है।

गाड़ी में कई हाईटेक फीचर्स और सुविधा पेश की गई है जैसे कि बड़ी टच स्क्रीन, ऑटोमेटिक 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम लेदर सीट्स, हाईटेक और स्मार्ट गियर नॉब, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल आदि सुविधाएं हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे यह जी 400d में 3.0 लीटर इन लाइन 6 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती है जोकि 330 बीएचपी की शक्ति के साथ और 700 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है। गियर बॉक्स विकल्प में स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के माध्यम से चारों पहियों में पावर भेजा जाता है। जी 400 d मात्र 6.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह वर्तमान में भारत में उपलब्ध जी क्लास से ज्यादा तेज है।

इसके अलावा भी इसे पारंपारिक लैडर फ्रेम चेचिस पर आधारित है और इसके ऑफ रोडिंग ड्राइविंग सेटअप के साथ एक विशेष जी मोड भी मिलता है।  mercedes-benz g-class 400 D के ग्राउंड क्लीयरेंस 241 एमएम की है जबकि इसकी वाटर वेटिंग क्षमता 700 मीटर की है।

इसे भी पढ़ें:- Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet हुई लॉन्च इसके सामने तो बड़े बड़े गाड़ी भी मांगती है पानी, खुल जाति है छत

डिलीवरी टाइमलाइन

Mercedes-benz g-class 400 D के डिलीवरी भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है जबकि इसकी बुकिंग चालू है।

प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला मुख्य रूप से भारतीय बाजार में लैंड रोवर डिफेंडर और टोयोटा लैंड क्रूजर 300 से होने वाली है।

इसे भी पढ़ें:- Mercedes Benz के इन मॉडलों की कीमतों में हुआ 4.50 लाख की बढ़ोतरी