Mercedes Benz EQB EV भारत में लॉन्च कीमत 74.50 लाख 423km की रेंज

कुछ खास बातें

  • Mercedes Benz EQB को भारत में लॉन्च किया गया है
  • Benz EQB की शुरुआती कीमत 74.50 लाख रुपए हैं
  • यह 66.5kwh बैटरी पैक के साथ आता हैं और ऑल व्हील ड्राइव
  • मात्र 8 sec में 0 से 100 की स्पीड

Mercedes ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mercedes Benz EQB को लॉन्च कर दिया है जो की भारत में mercedes की तीसरी इलेक्ट्रिक होने वाली है। इसकी बुकिंग राशि 1.5 लाख से शुरू है जो की 1 नवंबर से ही शुरू कर दी गई है। यह हाल ही में लॉन्च हुई EQS सेडान के नीचे आता हैं।

Mercedes Benz EQB interior

Read:- New pravaig Defy का अनावरण मिलेगा 500km की रेंज 39.5लाख कीमत

अंदर की ओर एक GLB के समान आर्किटेक्चर देखने को मिलता है और साथ ही मूल डिजाइन सिल्हूट को भी बरकरार रखा है। लेकिन EQB में कुछ ऐसे डिजाइन भी है जो इसे GLB से अलग बनाते है जैसे की इसका फ्रंट क्लोज्ड ग्रिल, हैडलाइट, टेल लाइट के लिए ट्वीट डिजाइन, रिप्रोफाइल्ड फ्रंट और रियर बंपर और फ्रंट और रियर में एक फुल चौड़ाई एलईडी लाइट आदि शामिल हैं। ओर इसके अलावा 18इंच का अलॉय व्हील मिलता हैं

Mercedes Benz EQB Color option 

Mercedes Benz EQB को 5 रंगों का विकल्प मिलता है कॉस्मोस ब्लैक, रोज गोल्ड, डिजीटल व्हाइट, माउंटेन ग्रे और इरीडियम सिल्वर हैं

Features

Read:- टॉप 5 सबसे ज्यादा लम्बी रेंज देने वाली electric cars जानें 2022

केबिन आपको GLB ओर GLA के समान ही नजर आता है, इसके अलावा टर्बाइन जैसे एयर वेंट्स पर गोल्ड पेंट का प्रयोग किया गया हैं ओर यह GLB के समान ही यह भी अपको 7 सीटर के विकल्प में आता हैं। फीचर्स में 10.25 इंच डिजीटल इंस्टरमेंट क्लस्टर ओर टचस्क्रीन सिस्टम और पैनारोमिक सनरूफ, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेल गेट और इलेक्टिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दिया गया हैं।

Powertrain

हुड के नीचे की बात करें तो यह अपने वैश्विक स्तर पर दो अलग अलग आउटपुट के साथ आता है,EQB 300 जो 228bhp ओर 390nm का टॉर्क जनरेट करता है और EQB 350 है जो 292bhp ओर 520nm का टॉर्क बनाता हैं। EQB को ऑल व्हील ड्राइव लेआउट मिलता है जो की दो इलेक्ट्रिक मोटर के माध्यम से संचालित है जो की चारों पहियों को शक्ति देता हैं जो की प्रत्येक एक्सल पर हैं।

EQB में दावा किया गया है की यह केवल 8sec में 0 से 100km की रफ्तार को पकड़ लेती हैं जबकि इसका शीर्ष गति 160kph की हैं।

Battery and charging

इसमें 66.5kwh का बैट्री पैक मिलता हैं जो की एसयूवी को 423km की रेंज का दावा करती हैं। इसके साथ ही मर्सिडीज ने 8 साल की बैट्री पैक वारंटी पैक को पेश किया है ।

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्रामयूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें

यह 11kw का एसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 6 घंटे में 25min में EBQ को 10% से 100% तक चार्ज करती हैं। 100kw डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके आप एसयूवी को 32 min में 10% से 80% तक चार्ज करती हैं।

Read:- New Hyundai Ioniq 5 booking शुरू 20 दिसंबर से

Rivals

अगर आप इसका कोई प्रतिद्वंदी खोज रहे हैं तो, इसका 7 सीटर रो के साथ कोई नही है।

Price

Mercedes Benz EQB की कीमत 74.50 लाख रुपए ex showroom रखी गईं हैं।