कुछ खास बातें
- Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet को भारत में की गई लॉन्च
- इसकी कीमत 1.3करोड़ रुपए एक्स शोरूम हैं
- यह मात्र 4.5 sec में 0 से 100 और अधिकतम 250kmpl की रफ्तार
- यह दो दरवाजा वाला E class coupe पर आधारित है
Mercedes India ने भारत में अपनी New Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet को लॉन्च कर दिया है। यह दो दरवाजा वाला ई क्लास पर आधारित है जो कि भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसकी कीमत 1.3करोड़ रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। इस तरह की भारत में कुछ ही गिने चुने गाड़ी आते हैं, जो की परफॉर्मेंस पर फोकस हो। कंपनी इसकी शुरुआत के साथ भारत में 10 गाडियों को लॉन्च करने की योजना बना रही है साल 2023 में।
Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet बाहर की ओर
बाहर की तरफ इसमें फ्रंट बंपर के लिए आक्रामक डिजाइन वर्टिकल स्लैट्स के साथ सिग्नेचर पैनेमेरिकना ग्रिल, एलईडी हैडलैंप ओर डीआरएल , सॉफ्ट टॉप रुफ, क्वाड टिप एग्जॉस्ट और वार्पराइंड एलईडी टेललाइट मिलता है। इसका छत खुलता है।
Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet अंदर की ओर
अंदर की ओर कैबिन में फीचर्स की बात करें तो इसमें एएमजी स्पोर्ट सीट्स, वायरलैस चार्जिग, एंबिएंट लाइटिंग, फ्लैट बॉटम मल्टीफंक्शन स्टेरिंग व्हील, बर्मेस्टर का साउंड सिस्टम, ओर एक बड़ा सिंगल पिस स्क्रीन मिलता है जिसमें की आपको टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम मिलता हैं। इसमें डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। सुरक्षा में इसमें 7 एयरबैग, एक्टिव ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और पार्किंग एसिस्ट मिलता हैं।
इसे भी पढ़ें:- BMW i7 series launch हुई भारत में 1.95 लाख की कीमत के साथ ये रही जानकारी
Powertrain इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें 3.0L 6 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया हैं। यह 429bhp और 520nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता हैं। यह मात्र 4.5sec में 0 से 100km की रफ्तार को पकड़ लेती है और इसका टॉप स्पीड 250kmpl की हैं।
आज भारत की सड़को पर कन्वर्टेबल कार गायब ही हो गई हैं। लेकिन Mercedes ने इसे लॉन्च करके भारत में एक कन्वर्टेबल को वापस कर दिया है। अब ग्राहक के पास एक विकल्प है इस सैगमेंट में।
इसे भी पढ़ें:-वाह इस लाजवाब फीचर्स के साथ आ गई New MG hector 2023 फीचर्स का साथ सुरक्षा में भी अव्वल कीमत जल्द
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar 2WD वेरिएंट का हुआ इंजन और फीचर्स लॉन्च के पहले लीक, कंपनी ने किया ये बड़ा बदलाव