Maruti की सबसे प्रीमियम और लक्जरी MPV Invicto हुई लॉन्च इन फीचर्स के साथ, ये है कीमत

Maruti की सबसे प्रीमियम और लक्जरी MPV Invicto हुई लॉन्च, फीचर्स की लंबी लिस्ट, कीमत बस 24.79 लाख रुपए है। मारूति ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे लग्जरी 7 सीटर गाड़ी को लॉन्च कर दिया है। मारुति ने इसे टोयोटा और मारुति के बीच हुई पार्टनरशिप के तहत रीबैच करके और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करके यह दोनों कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेच सकती है।

मारुति ने इसी नियम के तहत टोयोटा की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि वाली टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैच संस्करण भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हालांकि गाड़ी में इंजन फीचर्स और आकार में ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है। लेकिन इसे अलग बनाने के लिए कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।

Maruti Invicto
Maruti Invicto

Maruti Invicto वेरिएंट और बूकिंग

मारुति ने इसे केवल दो वेरिएंट में लॉन्च किया है Zeta और Alpha आप इसके बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशीप के माध्यम से कर सकते हैं।

Maruti Invicto कीमत और रंग विकल्प

Maruti Invicto
Maruti Invicto price

Maruti Invicto को कुल 4 रंग विकल्पों में पेश किया गया है जिस्म की नैक्सा ब्लू, स्टेलर ब्रॉन्ज, मजेस्टिक सिल्वर और मिस्टिक व्हाइट है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 27.79 लाख से शुरू होकर 28.42 लख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। नीचे इसकी वेरिएंट के आधार पर कीमत दी गई है।

Zeta+7seater24.79 lakh
Zeta+8seater24.84 lakh
Alpha+7seater28.42 lakh
 सभी कीमत एक्स शोरूम के आधार पर हैं।

ये भी पढ़ें:- Toyota Innova crysta 2023 की सभी वैरिएंट की कीमत आई सामने शुरुआत 23.8लाख से

Maruti Invicto फीचर्स और सुरक्षा

पहले फीचर्स की लिस्ट की तरफ एक नज़र डाले तो इसमें अधिकांश हाइक्रॉस के ही फीचर्स को आगे बढ़ाया गया है, क्योंकि यह उसी पर आधारित हैं। जैसे की ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर एडजस्टेबल ड्राईवर सीट के साथ मेमोरी फंक्शन, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, सेमी डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आगे की तरफ हवादार सीट, लेदर सीट्स, जेबीएल के साउंड सिस्टम, दूसरी पंक्ति के लिए ओटोमन सीट आ रही है।

front seat

इसके अलावा भी गाड़ी में 10.5 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट कर कनेक्टिविटी तकनीकी मिलता है। इसके अलावा 7 इंच टीएफटी क्लस्टर पेश किया गया है।

Maruti Invicto
features

सुरक्षा में 6 एयरबैग, इस ऑफिस चाइल्ड सेफ्टी, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ट्रेक्शन कंट्रोल जैसी सुविधा है। हालांकि मारुति ने उन लोगों को निराश किया है जो की यह उम्मीद कर रहे थे कि यह मारुति की पहली गाड़ी होगी जिस की ADAS तकनीकी के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में ADAS तकनीकी की पेशकश की गई है लेकिन इसमें नहीं दी गई हैं।

ये भी पढ़ें:- केवल 500 लोगों के लिए बनेगी Skoda Kushaq Matte edition, कीमत के साथ फीचर्स भी

Maruti Invicto इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे यह दूसरी मारुति की गाड़ी होने वाली है जो की हाईब्रिड तकनीकी को सपोर्ट करती है। 2.0L पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर की पेशकश की गई है। मारुति ने इससे पहले मारुति ग्रैंड विटारा में हाइब्रिड तकनीकी की पेशकश की है, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ। 2.0L वाला इंजन 186 बीएचपी की शक्ति और 206 एनएम का ऑफ जनरेट करती है, यह इंजन आईसीबीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसका यह प्रभावशाली इंजन 23.24 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देगी।

प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से ही होने वाली है। इसके अलावा यह प्रीमियम विकल्प में kia Carens, Tata Safari, Mahindra XUV700, और Hyundai Alcazar से हैं।  ‌

ये भी पढ़ें:- इस तारीख को लॉन्च होने को है तैयार All New Mahindra Thar 5 Door होगा वैश्विक अनावरण