शुरु हो गई Maruti की सबसे लक्जरी MPV Invicto की बूकिंग केवल खास डीलरशीप

शुरु हो गई Maruti की सबसे लक्जरी MPV Invicto की बूकिंग लेकिन केवल खास डीलरशीप पर उपलब्ध। मारुति ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे प्रीमियम और लग्जरी एमपी की बूकिंग अनौपचारिक रूप से भारतीय बाजार में शुरू कर दी है, जबकि इसे भारतीय बाजार में 5 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाना है।

यह मारुति की अब तक की सबसे ज्यादा फ्यूचरिस्टिक और एडवांस तकनीकी के साथ आने वाली गाड़ी है। लॉन्च के समय इसकी कीमतों का खुलासा किए जाने की संभावना है। और साथ में आधिकारिक तौर पर बूकिंग को भी खोला जाएगा।

Maruti invicto

Maruti invicto MPV

मारुति और टोयोटा के बीच हुए पार्टनरशिप कई गाड़ियों को रिबैच करके एक-दूसरे को बेचने की आजादी है, जैसे कि मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइड, और इसी तरह कुछ टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित मारुति इनविक्टो होने वाली है। यह मारुति की अब तक की सबसे महंगी और लाइन अप में सबसे ऊपर बैठेगी। दोनों मॉडलों में कुछ परिवर्तन देखने पर मिलने वाला है।

आने वाली मारुति इनविक्टो में आगे की तरफ संशोधित फ्रंट बंपर और पीछे की तरफ भी संशोधित रियर बंपर मिलने वाला है। इसके अलावा गाड़ी के साइड प्रोफाइल में कोई परिवर्तन नहीं मिलने की उम्मीद है।

गाड़ी तो इंटीरियर और डैशबोर्ड मैं भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इंजन विकल्प की बात करें तो 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है जोकि 174 पीएस की शक्ति और 205 का टॉर्क जनरेट करती है। लॉन्च होने के बाद इसे हाइब्रिड तकनीकी में भी पेश की जाने वाली है। Toyota Innova Hycross वर्तमान में 23.24 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देने का दावा करती है, और हम उम्मीद करते हैं कि इसी तरह के कुछ आंकड़े Invicto मैं भी देखने को मिले।

Maruti invicto फीचर्स

सुविधाओं के बात करें तो इसमें अधिकांश फीचर हाईक्रॉस के समान ही होने वाले हैं। हालांकि इसमें आपको हाईक्रास की तुलना में ज्यादा वैरीअंट ऑफर किए जाएंगे। सुविधाओं में 10 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ, वॉइस कमांड पैनोरमिक सनरूफ, डिजीटल ड्राइवर डिस्पले, आगे की तरफ हवादार सीट, वायरलेस चार्जर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी सीट फंक्शन और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधा मिलने वाली है।

वहीं सुरक्षा में ADAS system के साथ पेश होगी। इसके अलावा भी 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और 6 एयरबैग मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें;- आधिकारिक तौर पर खबर आई सामने Maruti Invicto के नाम से लॉन्च होगी सबसे लक्जरी गाड़ी, ये होगी फीचर्स

Maruti invicto कीमत

मारुति की इस आगामी Invicto की कीमत भारतीय बाजार में 18.55 लाख रुपए शुरू होकर 29.99 लाख रुपए एक्स शोरूम होने की संभावना है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से अधिक प्रिमियम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें;- Hyundai Exter interior image पहली बार आई सामने मिल रही है ये सबसे बेहतरीन फीचर्स

इसे भी पढ़ें;- Tata की करने छुट्टी जल्द आ रही है 2023 Mahindra XUV 700 EV फीचर्स और लूक में बेमिसाल