मारूति की करने छुट्टी, शुरू हुई Toyota की Innova Hycross की धाकड़ बिक्री, एक बार में चौकाने वाली डिलिवरी

मारुति की करने छुट्टी शुरू हुई टोयोटा की इनोवा है क्रॉस की धाकड़ बिक्री एक बार में चौकाने वाली डिलीवरी, टोयोटा किर्लोस्कर की तरफ से हाल ही में लांच की गई नई Innova Hycross की अब डिलीवरी भारतीय बाजार में शुरू कर दी गई है। इनोवा हाईक्रॉस मोनोकॉर्क प्लेटफार्म पर आधारित है और यह TNGA 2.0 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है साथ में आपको हाइब्रिड का भी विकल्प मिलता है। यह टोयोटा की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे ज्यादा हाइटेक्ट फीचर्स से लैस और बेहतरीन सुविधा के साथ पेश की जाती है। कंपनी ने हाल ही में इसकी बुकिंग हुई शुरू की थी और अब इसकी डिलीवरी शुरू कर दी गई है।

Innova Hycross

Innova Hycross डिलीवरी

Innova Hycross की डिलीवरी एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इसे बुक करने वाले ग्राहकों को मिलनी शुरू हो गई है। इसका पहला बैच के डिलीवरी भारत के कई शहरों में की जा रही है जिसमें की एक डीलरशिप का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें की डीलरशिप ने एक बार में ही अपनी कई इनोवा हाईक्रॉस की डिलीवरी बल्क मात्रा में की है। डीलरशिप ने पहले बैच के सभी ग्राहकों को आमंत्रित करते हुए सभी गाड़ियों को एक ही बार में डिलीवरी कर दी है। जल्दी भारत के अलग-अलग शहरों में इसकी डिलीवरी आपको देखने को मिल जाएगी।

Innova Hycross

इसे भी पढ़ें:- Toyota Innova Hycross vs Mahindra XUV 700 कोन है ज्यादा बेहतर है फीचर्स लोडेड

Innova Hycross इंजन विकास

टोयोटा की यह नई एमपी TNGA आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर आधारित है और यह इनोवा की पांचवी पीढ़ी की गाड़ी होने वाली है जोकि सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम के साथ 21.1 का माइलेज देती है। हुड में आपको 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है कंबाइन किया गया है जो कि 186ps की अधिकतम पावर और 206 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह गाड़ी नॉन हाइब्रिड इंजन के साथ भी आती है जिसमें कि आप को 174 पीएस की अधिकतम पावर और 205nm का टॉर्क जनरेट करती है। हाइब्रिड संस्करण में आपको आई सीबीटी गियर बॉक्स मिलता है जबकि नान हाइब्रिड संस्करण में आपको केवल से सीवीटी गियर बॉक्स ही मिल जाता है।

Innova Hycross

गाड़ी मात्र 9.5 सेकंड में 0 से 100 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है।

इसे भी पढ़ें:- इंजन के शोर से है परेशान तो ले जाइए Tata Altroz जो केबिन के शोर कंपन और झटको को इस तरीके से कम करता है फीचर्स में भी है अब्बल।