महिंद्रा की जमी जमाए मार्केट को उखाड़ फेंकने के लिए मारुति तैयार बैठी है। Maruti XL7 को बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। फिलहाल इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। मारुति XL7 मारुति XL6 की तुलना में थोड़ा लंबा और मस्कुलर है। जिससे पता चलता है इसमें यात्रियों की सीट के लिए XL7 मे 7 सीटर होने जा रही है। भारत में मारुति माइलेज के लिए जानी जाती है। और इसकी कार भारत में सबसे ज्यादा बिकती है। इसकी टेंशन महिंद्रा को है। और एक बार मारुति इस गाड़ी को भारत मे लांच हो जाने के बाद से महिंद्रा को और बड़ा झटका लगने वाला है।
न्यू Maruti XL7 फीचर्स
न्यू Maruti XL7 की पिक्चर्स बात करें तो इसमें आपको 8 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ मिलता है इसके अलावा इसमें आपको रियल कैमरा आईआरबीएम, वायरलेस चार्जर क्रूज कंट्रोल रियर ऐसी वेन्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधा मिलने जा रही है। और इसके अतिरिक्त सुविधा की बात करें तो इसमें दूसरी पंक्ति के लिए एक बेंच सीट है जिसे फोल्डेबल आर्मरेस्ट मिलता यदि आप बैठने के लिए सभी पंक्तियों को मोड़ते हैं तो एक्सेल की बूट क्षमता में भी बढ़त मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- बहुत हुआ Maruti की हुकमत अब आ गई है Citroen C3 7 seater जो देगी इसे कड़ी टक्कर, इन फीचर्स के साथ
New Maruti XL7 इंजन विकल्प
न्यू मारुति XL7 की इंजन की बात करें तो इसमें आपको XL6 के सामान 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 105ps का पावर और 138nm का टॉर्क जनरेट करता है जिसे 5-speed मैन्युअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Maruti XL7 की सुरक्षा
इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग पेश किया गया है। XL7 में 360 डिग्री कैमरा, रियल पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ एबीडी हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसी सुरक्षा मिलने जा रही है।
Maruti XL7 कीमत
न्यू मारुति XL7 की कीमत भारत मे चल रहे XL6 के बराबर होने की आशंका है XL6 की कीमत भारत मे 9.85 लाख रुपये से 11.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
इसे भी पढ़ें:- Tata NEXON का ये संस्करण, अब इन्हीं के डार्क एडिशन पर पड़ने वाला हैं भारी, और कीमत इतनी
इसे भी पढ़ें:- New Alto 2023 का हुआ आगमन, नई वैरिएंट और दमदार माइलेज, नई फीचर्स भी