Maruti XL7 2023 जल्द लॉन्च होने को तैयार होने वाली है गजब के फीचर्स के साथ कमाल की सुविधा और साथ में जबरदस्त माइलेज। मारुती भारतीय बाजार में अपनी XL6 के बाद अब XL7 की तरफ बड़ा रही है कदम, करेंगी महिन्द्रा और टाटा का सफाया। XL7 उन लोगो के लिए एक बेहतर विकल्प होने वाला हैं जो की सुविधा और परफॉर्मेंस की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं।
Maruti XL7 2023 features
XL7 में मिलने वाली फीचर्स की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे की 8 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट कार कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हवादार सीटें, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे के यात्रियों के लिए एसी कंट्रोल, प्रीमियम लेदर सीट्स, स्मार्ट सुजुकी ई मिरर टचस्क्रीन, डिजीटल आईआरबीएम जैसी सुविधा मिलती है।
इसके अलावा भी गाड़ी की सुरक्षा में 6 एयर बैग, ABS के साथ ही EBD, इलेक्ट्रॉनिक एक्टिविटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट , हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर और आइसोफिक्स सेफ्टी सुरक्षा में सुविधा मिलती है।
Maruti XL7 2023 डिजाइन
अगर हम xl7 को देखते हैं तो कहीं ना कहीं हमें xl6 की याद आने वाली है लेकिन नई xl7 xl6 के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी कैरेक्टर के साथ आती है। इसमें आगे की तरफ एलईडी हैडलाइट के साथ एलइडी डीआरएल, नीचे की तरफ फॉग लैंप है और गाड़ी की अपील को और बढ़ाने के लिए सिल्वर स्किड प्लेट पेश किया गया है। पीछे की तरफ स्मार्ट टेललाइट के साथ नीचे की ओर रिफ्लेक्टर और सिल्वर फिनिश के साथ स्किड प्लेट मिलता है जो की गाड़ी के लूक को बढ़ाती है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित रहने वाली है जोकि 5 स्पीड मैनुअल के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मैं भी उपलब्ध होगी। कंपनी इसे लॉन्च करने के बाद 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सीएनजी संस्करण में भी पेश करेगी। गाड़ी के इंजन को और ज्यादा रिफाइन किया गया है जिससे कारण से यह अब ज्यादा इंधन दक्षता के साथ आने वाली है।
इसे भी पढ़ें:- शुरु हो गई Maruti की सबसे लक्जरी MPV Invicto की बूकिंग केवल खास डीलरशीप
Maruti XL7 2023 कीमत
Maruti XL7 कीमत भारतीय बाजार में 12 लाखों रुपए से 13 लाखों रुपए एक्स शोरूम होने की उम्मीद है। जबकि इसके लॉन्चिंग समय के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें:- आधिकारिक तौर पर खबर आई सामने Maruti Invicto के नाम से लॉन्च होगी सबसे लक्जरी गाड़ी, ये होगी फीचर्स
इसे भी पढ़ें:- Tata punch vs Hyundai Exter features में कोन है किस का बाप फीचर्स मे