मारुति सुजुकी की बढ़ती बाजार अर्थव्यवस्था को देखते हुए मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा वाहन बेचने वाली कंपनियों में से एक है ऐसा लगता है कि भारतीय बाजार में इसी का छत्र राज है। मारुति ने हाल ही में इंडोनेशिया बाजार में अपने न्यू MPV XL7 को लॉन्च किया है। जोकि XL6 के तुलना में थोड़ा लंबा है जो एक अतिरिक्त यात्रियों को सीट दे सकता है। और इसको भारत मे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
Maruti भारत में चल रहे XL6 की तुलना में इसके आयामों में थोड़े संशोधित और फीचर्स सूची में हल्के बदलाव देखने को मिलते हैं साथ ही इसके लुक के मामले में MPV XL7 बिल्कुल वैसा है जैसा XL6 है। MPV XL7 में थोड़े चौड़े टायर, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ, रियर स्पॉइलर और टेलगेट पर अलग बैज स्पॉट के साथ बड़े 16 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिलता है यह XL6 की तुलना में 10mm लंबा और 5mm चौड़ा है।
MPV XL7 फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो XL7 में Apple CarPlay और Android Auto के साथ थोड़ा बड़ा 8 इंच टचस्क्रीन रीयर कैमरा डिस्प्ले के साथ IRVM मिलता है वही इसकी सीट को देखे तो इसमें बेंच सीट है साथ ही इसमे फोल्डेबल आर्मरेस्ट मिलता है यदि आप बैठने की सभी दो पंक्तियों को मोड़ते हैं तो XL7 को बूट क्षमता में भी बढ़त मिलती है।
XL7 इंजन को देखे तो इसमें 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन है। जो भारत में चल रहे XL6 के समान है यह इंजन 105PS के साथ 138Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है और यह दो ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है। इन ट्रांसमिशनो में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
इसे भी पढ़ें:- Tata Altroz सेल बिक्री आई सामने इसकी बिक्री ने इन गाड़ियों को छुड़ाये पसीने।
कीमत
इंडोनेशिया में MPV XL7 की कीमत 9.85 लाख रुपये से 11.51 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है इसके अलावा इस वेरिएंट की कीमत भारत में बिक रहे एमपीवी XL6 से लगभग बराबर है
भारतीय बाजारों में वाहन की डिमांड को देखते हुए। ऐसा लगता है कि मारुति भारतीय बाजार में MPV XL7 को जल्द ही पेश कर सकती है।
प्रतिद्वंदी
मारुति एमपीवी MPV XL7 की प्रतिद्वंदी की बात करें तो इसमें Mahindra Scorpio Classic Mahindra XUV 300 और Hyundai Verna को इसके अंदर शामिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- BMW X1 और नई iX1 28 जनवरी को भारत में होगी लॉन्च। नई फीचर्स और सुविधा से होगी लेश।
इसे भी पढ़ें:- आ गई 2023 Toyota Innova crysta का नया अवतार अधिक फीचर्स के साथ बुकिंग हुई शुरू