Maruti की यह गाड़ी अब भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करेंगी बवाल निर्यात हुआ चालू

हाईलाइट

  • मारुति ने Maruti Suzuki grand Vitara को विदेशी में भी निर्यात कर रही हैं
  • इसका पहला बैच कामराजर बंदरगाह से रवाना हुआ है
  • MSIL grand Vitara को 60 से अधिक देशों में निर्यात करेंगी

मारुति सुजुकी भारत की टॉप वाहन निर्माता कंपनी के रूप में आती है। मारुति ने हाल ही में अपनी नई मारुति ग्रैंड विटारा को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जो कि अब विदेशों में भी निर्यात के लिए तैयार है। हाल ही में ग्रैंड विटारा की पहली खेप कामराजार बंदरगाह से लेटिन अमेरिका के लिए रवाना हुई है।

इसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कर्नाटका प्लांट में बनाया गया है जो कि मारुति सुजुकी कॉरपोरेशन और टोयोटा मोटर किर्लोस्कर की साझेदारी के साथ हुआ है। MSIL ग्रैंड विटारा को 60 से अधिक देशों में निर्यात करने की योजना बना रही है इसे लेटिन अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्व एशिया और आसपास के क्षेत्रों में निर्यात किया जाएगा।

Maruti

Maruti Grand viatra निर्यात

मारुति केवल भारतीय बाजार में ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी अपना झंडा गाड़ चुकी है। इसी दमखम को बनाए रखने के लिए मारुति अपनी भारत में तैयार की गई ग्रैंड विटारा जो की नई डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और एक अच्छा इंजन विकल्प के लिए जाने जाती है। उम्मीद है कि जिस तरह से इसमें भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाया है उसी तरह विदेशी बाजारों में भी अपना दबदबा बनाएगी।

maruti grand vitara cng
Maruti

इसके अलावा MSIL का लक्ष्य इन बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना और खुद को वैश्विक आटोमोटिव उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करना है। अगर हम इसके 2022 के सेल रिकॉर्ड के देखें तो मारुति सुजुकी ने 260000 से भी अधिक वाहनों की निर्यात की है जो कि एक मील का पत्थर साबित हुआ है मारुति के लिए।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Grand vitara matte edition ऑटो एक्सपो 2023 में हुई लॉन्च कहर ढाने को तैयार

Maruti suzuki के प्रबंधक हिसाशि टकेची क्या कहते हैं

Maruti sub 4m suvs
maruti grand vitara

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक निर्देशक और सीईओ हिसाब से डकैतों ने कहा, “भारत से निर्यात बढ़ाने के भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए मारुति सुजुकी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई पहल की है। निर्यात के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार सफलता के प्रमुख स्तंभों में से एक रहा है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को छोड़कर अब हम 17 वाहनों की रेंज का निर्यात करते हैं। इसके साथ ही वह कहते हैं कि जुलाई 2022 में पेश की गई ग्रैंड विटारा को भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हमें उम्मीद है कि भारतीय निर्मित ग्रैंड विटारा को विदेशी बाजारों में भी इसी तरह प्रतिक्रिया मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki grand vitara ने Toyota hyryder को पछाड़ दिया नवंबर 2022 में बस इतनी बिक्री

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki ने वापस बुलाया अपनी इन गाड़ियों को हैं ये हैं खराबी जानें सबकुछ