Flex Fuel पर चलने वाली पहली कार Maruti Wagon R होने जा रही है लॉन्च, गरीबों का मसीहा साबित होगी।

Flex Fuel पर चलने वाली पहली कार Maruti Wagon R को बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी मारुति के तरफ से की जा रही है। मारुति ने इससे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया था। और इस तकनीक को दिल्ली में SIAM इथेनॉल प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित किया था। मारुति की या तकनीक से गरीबों को और मिडिल क्लास लोगों को बहुत ज्यादा फायदा पहुंचने वाला है क्योंकि इससे कृषि क्षेत्र में भी वृद्धि पहुंचने वाली है क्योंकि जिस Flex Fuel कि हम बात कर रहे हैं वो गन्ने से तैयार किया जाता है।

Flex Fuel पर चलने वाली पहली कार Maruti Wagon R होने जा रही है लॉन्च, गरीबों का मसीहा साबित होगी।

मारुति अपने नए इंधन फ्लेक्स फ्यूल को भारत में स्थाई रूप से विकसित करने जा रही है। इससे देश में कच्चे तेल के आयात को कम करने में मदद मिलेगी और इसका फायदा देश के कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मिलेगा। फ्लेक्स फ्यूल में  20 प्रतिशत (E20) और 85 प्रतिशत (E85) के   बीच किसी भी इथेनॉल पेट्रोल मिश्रण पर चलने में सक्षम होगी।

सूत्रों से पता चला है कि मारुति वित्त वर्ष 2025 में आने वाली पहली EV कार को लॉन्च करने की एक प्रोडक्शन प्लान भी तैयार किया है। इसके अलावा 2030 तक मारुति सुजुकी का लक्ष्य 15% बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन 25% हाइब्रिड और 7% EV कारों की बिक्री में आगे बढ़ना है।

Flex Fuel पर चलने वाली पहली कार Maruti Wagon R होने जा रही है लॉन्च, गरीबों का मसीहा साबित होगी।

जिसमें सीएनजी बायोगैस और इथेनॉल संचालित इंजन शामिल होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए मारुति सुजुकी में बायोगैस प्रदर्शन परियोजना स्थापित करने के लिए भारत सरकार और डेयरी उत्पाद बनाड  के साथ साझेदारी भी किया है।

Flex Fuel पर चलने वाली पहली कार वैगनआर में मिलने वाली है यह बेहतरीन फीचर्स

कार एक्सपर्ट के अनुसार मारुति वैगनआर में 10.25 इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर संगीत प्रणाली जिसका कंट्रोल स्टेरिंग माउंटेंस पर मिलेगा, स्टेरिंग पर फोन नियंत्रण भी मिलने की संभावना है। इसके अलावा इसमें ऑटो एसी, ऑटो कारप्ले, एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर  ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियल एसी वेंट जैसी सुविधा मिलने की आशंका जताई जा रही है।

Flex Fuel पर चलने वाली पहली कार Maruti Wagon R होने जा रही है लॉन्च, गरीबों का मसीहा साबित होगी।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra की ये गाड़ी अपनी सभी गाडियों की बिक्री में करवा देती हैं गिरावट, कोन है ये

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar पर टूट पड़े है लोग मिल रही है भारी डिस्काउंट पहले आओ और पहले पाओ