आ गई Maruti tour S एक नए रूप में गजब के माइलेज के साथ,alto की कीमत पर हुई लॉन्च, ये रही फीचर्स

आ गई Maruti tour S एक नए रूप में गजब के माइलेज के साथ,alto की कीमत पर हुई लॉन्च, ये रही फीचर्स। मारूति ने अपनी लंबे समय से सेडान सेगमेंट में राज करने वाली मारुति सुजुकी डिजायर को एक नए अवतार में भारतीय बाजार में लांच कर दिया है जो कि केवल टैक्सी मैं ही उपलब्ध होने वाली है। मारुति सुजुकी डिजाइन भारत में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली सेडान सेगमेंट में आती है जिसके भारत में एक अलग ही मोनोपोली चलती है। मारुति सुजुकी डिजायर को 2017 में लांच किया गया था तीसरी जनरेशन के रूप में। कंपनी इसका 2024 तक चौथी पीढ़ी लाने की तैयारी में जुटी हुई है।

Maruti tour S

मारुति सुजुकी टूर संस्करण

मारुति डिजायर का संस्करण केवल दो ट्रेंस में उपलब्ध है पाला पेट्रोल और दूसरा पेट्रोल प्लस सीएनजी किट में। मारुति टोरस पेट्रोल की कीमत 6.91 लाख रुपए है जबकि इसके सीएनजी किट मैं उपलब्ध ट्रेंस की कीमत 7.36 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।

इसे भी पढ़ें:- आपके खून को ठंडा करने टाटा मोटर ने की Tata safari की कीमतों में बढ़ोतरी अब देने होंगे इतने रुपए।

मारुति डिजायर को Heartect प्लेटफार्म बनाया गया हैं जिससे एक काफी हल्की गाड़ी बन जाती है और यही खास कारण इसे सबसे अधिक माइलेज सेडान सेगमेंट में प्रदान करती है। और ऐसी खास कारण मारुति इसमें और अधिक माइलेज बढ़ने का दावा करती है। मारुति का दावा है कि यह पेट्रोल में 23.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि सीएनजी संस्करण में यहां 32.12 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज प्रदान करती है।

Maruti tour S

Maruti tour S इंजन विकल्प

हुड के नीचे इस नए अवतार में लॉन्च हुए टैक्सी टू राज को 1.2 लीटर K सीरीज इंजन के साथ पेश किया गया है जो कि पेट्रोल में 90 एचपी की अधिकतम पावर और 113m का टॉर्क जनरेट करती है जबकि यह सीएनजी प्रेम में 77 एचपी की अधिकतम पावर और 9.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें आपको निजी संस्करण की तरह कोई ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प नहीं मिलता है इसे केवल मैनुअल ट्रांसलेशन का ही विकल्प मिलता है।

Maruti tour S डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो यह आपने सामान डिजायर के तरह ही होने वाली है क्योंकि यह सबसे लो वैरीअंट है इसलिए इसमें आपको कोई आरबीएम पर टर्न इंडिकेटर इत्यादि सुविधाएं नहीं मिलती है। इसको तीन रंग विकल्प में पेश किया गया है आर्केटिक वाइट, मिडनाइट ब्लू, सिल्की सिल्वर रंग विकल्प मौजूद है।

Maruti tour S

अन्य सुविधाओं में इसमें एलईडी टेल लाइट, मैनुअल एयर कंडीशनिंग और स्पीड सेन्सिंग डोर लॉक जैसी सुविधाएं मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आगे की और दो एयरबैग और आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी मिल जाती है।

Maruti tour S प्रतिद्वंदी

इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी मौजूद नहीं है लेकिन आई सी ई समकक्ष मारुति का एक प्रतिद्वंदी टाटा एक्सप्रेस है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Dzire Dark edition हुई नए अवतार में लॉन्च, कीमत और फीचर्स देख लोग हुए जा रहे हैं पागल, ये है कारण

इसे भी पढ़ें:- आ रही है जल्द ही मार्केट में करने बड़ा धमाका Maruti Suzuki Dzire बेहतर फीचर्स और गजब का माइलेज होने वाला हैं