कुछ खास बातें
- Maruti Suzuki S presso Xtra special edition को भारत में पेश किया है
- इस नए सेपेशल एडीशन में स्किड प्लेट और व्हील आर्च क्लैडिंग, ओर अंदर की ओर बदलाव हैं
- सभी स्टाइलिंग तत्वों को डीलर स्तर पर सहायक उपकरण के रूप में पेश किया गया है
- S presso की कीमत 4.25 लाख रुपए से 6.10 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं
Maruti Suzuki ने अपनी s presso को एक नए रूप में पेश किया हैं जिसे Xtra special edition कहा जा रहा हैं। इस एडीशन में कई बदलाव किया गया है जिसमें की बहार की ओर बदलाव और अंदर की ओर भी बदलाव किया गया हैं। इस नए स्पेशल एडिशन को डीलर पर फिटमेंट किया जायेगा जैसे की स्विफ्ट स्पेशल एडिशन में देखने को मिला था। यह कार की एक्सेरिज के रूप में हैं।
Maruti Suzuki S presso Xtra special edition बाहरी बदलाव
इस नए Xtra स्पेशल एडिशन में फ्रंट स्किड प्लेट, डोर हैंडलिंग ओर व्हील आर्च क्लैडिंग सामिल हैं। लेकिन फिर भी s presso में व्हील में वहीं पुराना वाला 14 इंच का स्टील व्हील मिलता हैं जिसे की व्हील कवर से ढका गया हैं, इस से ऐसा प्रतीत होता है की इसे टॉप वेरिएंट पर आधारित बनाया गया है।
Maruti Suzuki S presso Xtra special edition अंदर की ओर बदलाव
इसके अंदर की ओर बदलाव में नया थीम में लाल रंग का उपयोग किया गया हैं। जो की केबिन को नई लुक और स्पोर्टी बनाती हैं। इसमें सेमी लाल तत्वों का उपयोग सेंटर इंस्ट्रूमेंट पैनल को घेरे हुए हैं, डोर पैनल पर भी लाल रंग का उपयोग, ओर Xtra special edition में एक्सक्लूसिव मैट्स का नया सेट मिलता है। इसके अलावा परिवर्तन में को छेड़ छाड़ नहीं किया गया है।
Maruti Suzuki S presso Xtra special edition इंजन में क्या कोई बदलाव हैं
हुड के नीचे इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हैं, वहीं 1.0L पेट्रोल इंजन जो की 68bhp ओर 90nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT यूनिट का विकल्प के साथ पेश हैं। इसका सीएनजी संस्करण भी आता हैं लेकिन कम टॉर्क और पावर प्रदान करता है वह 56.6bhp ओर 82.1nm का ही टॉर्क बनाती हैं। ओर वह केवल 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में आता है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Baleno software update अब मिलेगा ये फीचर्स पूरी जानकारी
Features क्या फीचर्स में बदलाव हैं
नहीं इसके फीचर्स में किसी भी पारकर का कोई बदलाव नहीं हैं। और यह स्पेशल एडिशन इसके टॉप मॉडल पर आधारित है। इसमें आने वाली फीचर्स में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले मिलता हैं। इसके अलावा सुरक्षा में आगे की ओर 2 एयरबैग, रीयर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और आगे की ओर सीट बेल्ट रिमाइंडर हैं।
इसे भी पढ़ें:-Maruti Suzuki auto expo 2023 में क्या लॉन्च करने वाली है
Price कीमत क्या होने वाली है
इसकी क़ीमत का खुलासा होना अभी बाकी है, लेकिन वर्तमान s presso की कीमत 4.25 लाख रुपए से 6.10 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। डीलर फिटेडे नई Xtra special edition एसेसरीज पर आधारित है, उस पर एक छोटा सा प्रीमियम मिलता हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम में संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki S presso safety Rating ने किया सबको निराश बस इतना अंक