Maruti Suzuki Jimny New colour update, अब होगा असली भौकाल सड़कों पर

Maruti Suzuki Jimny New colour update:– मारूति की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करवाने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी की लगातार टेस्टिंग परीक्षण देखा जा रहा है। जिम्मी की कीमतों का खुलासा आने वाले कुछ हफ्तों में कर दिया जाएगा। इसके अलावा भी मारुति जिम्मी को अपने सभी स्थानीय डीलरशिप पर पहुंचा रही है, ग्राहकों के शोकेस सुविधा के लिए। अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया है कि इसकी टेस्ट ड्राइव कब तक शुरू की जाएगी।

Maruti Suzuki Jimny New colour update, अब होगा असली भौकाल सड़कों पर

Maruti Suzuki Jimny New colour update

जिन्नी भारतीय बाजार में पहले से ही 6 रंग विकल्पों में पेज की गई है, इसके अलावा कंपनी इसमें एक और नई रंग विकल्प को जोड़ने जा रही है। मारुति जिम्नी ब्लूज ब्लैक रंग विकल्प को जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा जीवनी को सेलीस्टियल ब्लू, काइनेटिक पीला के साथ ब्लूज ब्लैक रूप, सिजलिंग रेड के साथ ब्लूस ब्लैक, नेक्सा ब्लू, सिजलिंग रेट, ग्रेनाइट ग्रे और पर्ल आर्कटिक वाइट रंग विकल्प आता है।

पावरट्रेन

हुड के नीचे से 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 105 पीएस की शक्ति और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यहां इंजन 5 स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है। यह एक पूर्ण ऑफ रोडिंग यूटिलिटी व्हीकल है। इसमें आपको फोर बाई फोर हाई, और लो विकल्प देखने को मिलता है। इसमें आपको 210 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

Maruti Suzuki Jimny New colour update, अब होगा असली भौकाल सड़कों पर

वेरिएंट्स और फीचर्स

इसे अभी तक केवल दो वेरिएंट में ही शोकेस किया गया है अल्फा और जेटा स्टैंडर्ड वैरीअंट में। उम्मीद है कि कीमतों के खुलासा के बाद इसके वैरीअंट में बढ़ोतरी की जाएगी। गाड़ी में आपको फीचर्स के रूप में 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी सुविधा मिलती है।

इसके अलावा गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक एसी और स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल भी देखने को मिलता है। इसके अलावा सुरक्षा में 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी, हिल होल्डर सिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर व्यू कैमरा जैसी बेहतरीन सुरक्षा सुविधा मिलने वाली है।

Maruti Suzuki Jimny New colour update, अब होगा असली भौकाल सड़कों पर

कीमत और लॉन्चिंग

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख रुपए एक शोरूम से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। वैसे तो इसका भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन जल्दी महिंद्रा और फोर्स 5 संस्करण लांच करने जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें:- Toyota Hilux price Reduced अब बस इतनी कीमतों में बनाए इस Monster SUV को अपना

इसे भी पढ़ें:- New Brezza CNG Booking open, पहली ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली सीएनजी एसयूवी की शुरुआत

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Brezza CNG launch बस 9.14 लाख रुपए की कीमत पर 25.51 का माइलेज