इस ऑफरोडिंग एसयूवी को लेने के लिए लोगों में लगी है लंबी कतार, इतनी अधिक बुकिंग कीमत पर भी कमाल की बुकिंग

अगर हम बात करें भारत वह कौन सी मारुति की गाड़ी है जिसने की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करवाई है तो सिंपल सीधा नाम मारुति सुजुकी जिम्नी निकल के आती है जो कि भारतीय बाजार की किंग रही चुकी जिप्सी को रिप्लेस करने के लिए आ रही है। हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार जिप्सी के स्थान पर अब भारतीय सेना जिम्मी को लाने के बारे में योजना बना रही है। मारुति सुजुकी जिम्नी को साल की शुरुआत इस साल में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में अनावरण के साथ हुआ और उसी समय पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी

इस ऑफरोडिंग एसयूवी को लेने के लिए लोगों में लगी है लंबी कतार

हालांकि इसकी लॉन्चिंग होना अभी बाकी है जहां तक उम्मीद है कि उसे मई के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

इस ऑफरोडिंग एसयूवी को लेने के लिए लोगों में लगी है लंबी कतार जाने बुकिंग

इसके अब तक की बुकिंग की बात करें तो इसने अब तक 15,000 से भी अधिक की बुकिंग प्राप्त की है जबकि इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी पहले इसकी बुकिंग कीमत ₹11,000 की टोकन राशि के साथ शुरू हुई थी लेकिन बढ़ती डिमांड के कारण से मारुति ने इसकी बुकिंग राशि ₹25,000 रख दी है यह अब तक की मारुति की सबसे ज्यादा बुकिंग राशि वाली एसयूवी है।

Maruti Suzuki jimny electric
इस ऑफरोडिंग एसयूवी को लेने के लिए लोगों में लगी है लंबी कतार

आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी कर सकते हैं। यह मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप के तहत बेची जानी है।

इस ऑफरोडिंग एसयूवी को लेने के लिए लोगों में लगी है लंबी कतार कोन सा इंजन विकल्प

इस गाड़ी में हुड के नीचे आपको 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 105 एचपी की अधिकतम पावर जनरेट करती है, और इसमें ट्रांसमिशन विकल्प में 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलता है। यह गाड़ी काफी हल्की और छोटी होने के कारण से सकरी से सकरी रास्तों पर भी आसानी से जा सकती है इसका एक और फायदा ज्यादा हल्का होने की वजह से ऑफ रोडिंग में भी काम आता है। इसमें आपको ऑल ग्रिप प्रो 4WD विकल्प मिलता है जिसके अंदर आपको 2WD high, 4WD High और 4WD low मिलता हैं।

इसे भी पढ़ें:- Maruti के इस गाड़ी के लिए लोग हो रहे हैं पागल, ताबड़तोड़ हो रही है बुकिंग, कमाल का फीचर्स भी इसमें

इसे भी पढ़ें:- होश उड़ाने आ गया है fortuner का, न्यू BMW X1 भारत में लॉन्च, fortuner से कम कीमत में first class facility के साथ फीचर्स भी है भर भर कर।

इस ऑफरोडिंग एसयूवी को लेने के लिए लोगों में लगी है लंबी कतार क्या है फीचर्स और सुरक्षा

Maruti Suzuki jimny electric
इस ऑफरोडिंग एसयूवी को लेने के लिए लोगों में लगी है लंबी कतार Maruti Suzuki jimny

यह गाड़ी आपको द ट्रेन में उपलब्ध है अल्फा और जीता में अल्फा वाले में आपको ऑटोमेटिक हेडलाइंस 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आलमंड का साउंड सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, आइडल स्टार्ट स्टॉप बटन, बिना चाबी के एंट्री इत्यादि फीचर्स मिलता है। वहीं सुरक्षा में इसमें 6 एयरबैग हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, मिलता है।

इस ऑफरोडिंग एसयूवी को लेने के लिए लोगों में लगी है लंबी कतार कितनी कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह 12 लाख रुपए की कीमत के साथ आएगी वही इसे भारत में मई 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दी जाएगी। अगर इसके प्रतिद्वंदी की खोज करें तो सीधी तौर पर तो इसका कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन अगर हम 4×4 में इसकी प्रतिद्वंदी की खोज करें तो इसमें आपको महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा आती है। हालांकि की Jimny एक छोटी आकार की गाड़ी है जिसके कारण से इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai creta का आ रहा है नया अवतार जल्द ही बाजार में करेंगी दबंगई एंट्री, खास फीचर्स के साथ

इसे भी पढ़ें:- Upcoming cars in February 2023: ये ये गाडियां आ रही हैं कम कीमत में ज्यादा का मजा देने