Maruti Suzuki Jimny booking ने किया कमाल हुआ इतना बुकिंग और बड़ा डिलिवरी टाइम लाइन 2023

कुछ खास बातें

  • Maruti Suzuki Jimny booking ने किया कमाल हुआ 3,000 के पार
  • इसकी डिलिवरी टाइम लाइन 1 साल के पार पहुंच गई
  • आप इसकी बुकिंग 25,000 की कीमत के साथ कर सकतें हैं

Maruti ने अपनी सबसे ज्यादा वेटिंग करवाने वाली गाड़ी maruti Suzuki Jimny से ऑटो एक्सपो 2023 में किया धमाल साथ में इसकी बुकिंग भी साथ साथ शुरू कर दी गई है जो की 25,000 की राशी पर कर सकतें है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशीप पर जाकर कर सकते हैं।

Jimny साल 1970 से ही अपनी सेवाएं देश के अलग-अलग कौने से हमें सेवा प्रदान कर रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मारुति सुजुकी जिम्नी का 3 डोर संस्करण बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Jimny booking

मारुति सुजुकी जिम्नी ने अपने लॉन्च के 2 दिन बाद ही 3000 से अधिक की बुकिंग प्राप्त कर ली है यह आंकड़े बताते हैं कि इसका वेटिंग पीरियड 3 महीने को छूकर पार हो चुका है। मारुति सुजुकी ने jimny 5 डोर घरेलू उत्पाद के लिए 1000 यूनिट प्रतिमाह रखा था। मारुति जिम्नी का दावा है कि जिम्मी 1 महीने के भीतर 10,000 से अधिक की बुकिंग का रिकॉर्ड बना देगी और यह लॉन्च होने तक बड़ी संख्या में परिवर्तित होने की उम्मीद है। इन सभी कारकों को देखकर मारुति जिम्नी का वेटिंग टाइम लाइन आसानी से 1 साल के पार जाने वाला है।

Maruti Suzuki Jimny booking आयाम और फीचर्स

अगर हम हाल ही में लॉन्च हुई मारुति के सबसे प्रतिष्ठित ऑफ रोडिंग एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी की आयाम की बात करें तो इसमें लंबाई में 3,985 एमएम और चौड़ाई में 1,645 एमएम और ऊंचाई में 1,720 एमएम है, वही इसमें आपको 210 एमएम का ग्राउंड क्लेरेंस देखने को मिल जाता है। जबकि इसका कर्ब वेट 1200 किलोग्राम के आसपास सेट किया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेची जाने वाली 3 डोर जिम्मी की तुलना में 100 किलोग्राम अधिक भारी है। इसकी लंबाई इसका प्रतिद्वंदी थार से बराबर है लेकिन यह ऊंचाई और चौड़ाई में थार से मात खा जाती है।

वही इसका सड़क पर उपस्थिति वे काफी कम होने वाली है इसके आकार कि छोटा होने के कारण लेकिन यह एक बेहतरीन ऑफ रोडिंग व्हीकल होने वाली है साथ में मारुति है तो माइलेज की तो चिंता ही नहीं है। इसमें 195/15 इंच का टायर प्रोफाइल मिलता है, वही महिंद्रा थार में 255/18 इंच का टायर देखने को मिलता है।

फीचर्स में 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आती है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, बिना चाबी के एंट्री और पावर फोल्डिंग आरवीएम मिलता है।

सुरक्षा के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिल जाता है।

Maruti Suzuki Jimny booking इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें 1.5 लीटर K15C ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 102 बीएचपी का पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल जाता है। इसमें स्टैंडर्ड रूप में फोर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव का सिस्टम मिलता है।

Maruti Suzuki Jimny booking लॉन्च और कीमत

इसकी कीमत तकरीबन 12 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है, वहीं इसके लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में आगामी महिंद्रा थार 5 डोर और फोर्स गुरखा 5 डोर से होगा। लेकिन अगर हम इसका कीमत 12 लाख रुपए माने तो इसका मुकाबला महिंद्रा थार 3 डोर RWD से होगा और इसी के साथ फोर्स गुरखा 3 डोर से भी होता है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Jimny 5 door booking हुई शुरू इतनी कम कीमत पर ऑफरोडिंग गाड़ी सभी जानकारी

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Jimmy 5 DOOR ने मारा धाकड़ एंट्री फीचर्स ओर ऑफरोडिंग में है सबका बाप

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki auto expo 2023 में क्या लॉन्च करने वाली है