Maruti Suzuki Jimny 5 door अप्रैल से हो रही है शुरु, इतने यूनिट की होगी प्रॉडक्शन

Maruti Suzuki Jimny 5 door अप्रैल से हो रही है शुरु, इतने यूनिट की होगी पहले प्रॉडक्शन शुरू। मारुति भारत में अपनी हाल ही में अनावरण की गई मारुति सुजुकी जिम्नी की प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है। यह प्रोडक्शन मारुति अप्रैल 2023 से शुरू करेगी।

मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 मैं पेश किया गया था और उसी समय इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। इसकी बुकिंग कीमत अभी ₹25,000 की टोकन राशि का साथ होती है। जिम्मी एक छोटी ऑफ रोडिंग कार के रूप में सामने आने वाली है। जिम्मी को भारत में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door अप्रैल से हो रही है शुरु, इतने यूनिट की होगी प्रॉडक्शन

Maruti Suzuki Jimny 5 door प्रोडक्शन टाइमलाइन

मीडिया मैं यहां खबर आ रही है कि मारुति जिमनी की उत्पाद अप्रैल से शुरू करने जा रही है और कंपनी इसका हर साल 1 लाख यूनिट तैयार करेगी। मारुति ने घरेलू बिक्री के लिए 66% आवंटित किया है जबकि बाकी बचे को विदेशों में निर्यात किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य हर महीने करीब 7000 यूनिट्स को तैयार करने का है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door अप्रैल से हो रही है शुरु, इतने यूनिट की होगी प्रॉडक्शन

इसे भी पढ़ें:- धमाकेदार एंट्री के साथ लॉन्च हुई New Honda City facelift 2023, कम कीमत पर फीचर्स भरमार

कंपनी इसके टॉप मॉडल को सबसे अधिक प्राथमिकता देने वाली है, उसके बाद अन्य मॉडलों की तरफ ध्यान आकर्षित होगा। जीवनी ने अभी तक भारत में 18,000 से भी अधिक की बुकिंग प्राप्त कर चुकी है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door इंजन

हुड के नीचे मारुति इसमें अपने पुराने इंजन को वापस ला रही है 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन के द्वारा यह संचालित किया जाएगा। यह इंजन 105 पीएस की शक्ति और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियर बॉक्स के साथ आता है।

ऑफ रोडिंग के लिए इसमें ऑल ग्रुप प्रो 4WD दिया गया है, जो कि आपको ऑफरोडिंग के समय एक बेहतर प्रदर्शन का अनुभव करवाएगी।

इसके अलावा भी इसमें आइडल स्टॉप स्टार्ट इंजन दिया गया है जो कि ईंधन दक्षता मैं बढ़ावा देती है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door अप्रैल से हो रही है शुरु, इतने यूनिट की होगी प्रॉडक्शन

Maruti Suzuki Jimny 5 door कीमत और लॉन्च

इसे मई 2023 में लांच किया जाएगा, वही इसकी कीमत 12 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। वैसे तो इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन 5 डोर में जल्द ही भारतीय बाजार में महिंद्रा और फोर्स का 5 संस्करण आने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:- 2023 grand vitara Black edition आ गई Tata की करने छुट्टी, इतनी कम कीमत पर पहुंची शोरूम

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar की इतनी प्रतीक्षा अवधि की आपके उड़ जाएंगे होश, नई रिपोर्ट आई सामने