Maruti Suzuki company ने 2 नवंबर से 28 नवंबर के बीच में बने हुए गाडियों को वापस वर्क शॉप पर बुलाया है इसमें new grand vitara ओर Ertiga, XL6 ओर ciaz जैसे 9,125 मॉडल को वापस बुलाया गया है। Maruti Suzuki के अनुसार इसमें बच्चे के कंधे के पास के हिस्से में खराबी सामने आई हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट सीट बेल्ट की हाइट एडजस्टेबल एसेंब्ली, जिससे की सीट बेल्ट की डिसासेंबल हो सकती हैं। यही समान खराबी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के नई Toyota hyryder में भी सामने आई हैं जिससे उनको भी वापस बुलाया गया है।
मारुति सुजुकी के अधिकृत वर्कशॉप पर प्रभावित वाहन मालिकों की गाडियों की जांच करके उनके खराब पार्ट को नए पार्ट के साथ रिप्लेस किया जायेगा, जिसके लिए मालिकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
Maruti Suzuki recalled
इस तरह से वापस बुलाना मारुति की तरफ से पहली बार नहीं हुआ है, इसे कितनी बार कंपनियों ने कई खराबी में सुधार करने के लिए किया है। इसी तरह अक्टूबर में कंपनी ने असेंबली पिन में संभावित दोष को ठीक करने के लिए 3 अगस्त से 1 सितंबर की बीच की गाडियों को वापस बुलाया था, जिसमें वेगन आर, सेलेरियो, ओर इग्निस की 9,925 यूनिट सामिल था। इसके अलावा अप्रैल के महीने में इको एमपीवी को व्हील रिम की गलत मार्किंग को सही करने के लिए 19,731 यूनिटों को वापस बुलाया गया था।
इसे भी पढ़ें:- November Maruti discount 52,000 Alto K10, Wagon R, Dzire ओर S presso
इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV 400 EV जासूसी छवि में कैद होने वाले हैं ये खास फीचर्स जानें डिटेल्स
note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें