कुछ खास बातें
- Maruti Suzuki grand vitara को 26 सितंबर को लॉन्च किया गया था
- लॉन्च के समय ही grand vitara को 57,000 की बुकिंग मिल गईं थीं
- Maruti Grand vitara में स्मार्ट हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड का विकल्प मिलता हैं
Maruti अपनी हाल ही लॉन्च हुई maruti Suzuki grand vitara की बुकिंग में मिल का पत्थर 75,000 यूनिट को पार कर लिया हैं जो की कम्पनी के लिए उत्सव के लिए हैं। Maruti ने इसे 26 सितंबर को बाजार में लॉन्च किया था, आपको बता दे की लॉन्च के समय ही इसने 57,000 यूनिट की बुकिंग प्राप्त कर चुकी थी। Grand vitara की कीमत 10.45 लाख ex showroom से शुरू होती हैं।
note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें
कम्पनी ने यह बताया है की grand vitara ने अब स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में 35% की बुकिंग का योगदान ओर स्मार्ट हाइब्रिड में 75% का योगदान मिला हैं।
Maruti Suzuki grand vitara variant
Maruti ने grand vitara में कुल 6 वेरिएंट को पेश किया हैं जिसमें sigma, delta, Zeta, alpha Zeta+, ओर alpha+ हैं। Grand vitara में 9 रंगों का विकल्प पेश किया हैं जो की नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रेंडर ग्रे, चेस्टनट ब्राउन ओर आर्कटिक व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ, स्प्लेंडीड सिल्वर के साथ ब्लैक रूफ ओर आपुलनेट रेड के साथ ब्लैक रूफ मिलता हैं।
Maruti grand Vitara लेनी की 7 खास कारण देखें
Features
फीचर्स में इसमें 9 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजीटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनारामिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ओर हेड अप डिलस्पे आदी मिलता हैं।
Safety
सुरक्षा में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, ABS के साथ EBD , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम्स, 360 डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कन्ट्रोल, ओर isofix child seat हैं।
Powertrain
Maruti Suzuki grand vitara स्मार्ट हाइब्रिड संस्करण में 1.5L K 15C इंजन मिलता है जो की 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ हैं इसके अलावा 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प AWD में हैं। वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में संस्करण में 1.5L TNGA पेट्रोल मोटर और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड के साथ केवल e CVT ट्रांसमिशन मिलता हैं।
Rivals
इसके मुकाबले में Hyundai creta, Kia seltos, Volkswagen taigun, Skoda kushaq, MG Astor ओर Toyota hyryder आता हैं।
New Maruti grand Vitara vs Toyota Hyryder 2022 कोन है बेहतर
New Maruti Grand vitara price लॉन्च 10.45 से शुरू