Maruti Suzuki grand vitara ने Toyota hyryder को पछाड़ दिया नवंबर 2022 में बस इतनी बिक्री

कुछ खास बातें

  • Maruti Suzuki grand vitara ने Toyota hyryder को दिया मात
  • Maruti Suzuki grand Vitara ने नवंबर में 4,433 यूनिटों की बिकइस र्ज की
  • Toyota Urbana cruiser hyryder ने नवंबर 2022 में 3,116 यूनिटों की बिक्री की

Maruti Suzuki grand vitara ने आपने ही भाई Toyota urban cruiser Hyryder को बिक्री में काफी पीछे छोड़ दिया हैं। बिक्री की बात करें तो Grand vitara ने कुल नवंबर में 4,433 यूनिटों की बिक्री दर्ज करवाई हैं वहीं इसके भाई Toyota urban cruiser hyryder ने केवल 3,116 यूनिटों की बिक्री दर्ज कराई है जो की कम हैं। इन दोनों एसयूवी में समान फीचर्स और सुविधा मिलती हैं। यह दोनों एक समान ही बस बेचिंग का अंतर होता हैं।

Maruti Suzuki grand vitara ने Toyota hyryder

इसे पढ़ें:- Hyundai की My Hyundai app लॉन्च ये होने वाली है सारी फीचर्स जानें ले

Maruti Suzuki grand vitara Toyota hyryder Powertrain

Maruti Suzuki grand vitara ने Toyota hyryder image

हुड के नीचे दोनों एसयूवी में समान इंजन विकल्प मिलता हैं।1.5L हाइब्रिड इंजन विकल्प मिलता है जिसमें की एक इलेक्ट्रिक मोटर और आंतरिक दहन इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 5,500rpm पर 91bhp और 4,400—4,800rpm के बीच 122nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 114bhp का उत्पाद करता है, यह इंजन ई सीवीटी यूनिट के साथ आता हैं और इलेक्ट्रिक, evo, पॉवर ओर नॉर्मल जैसे कई ड्राइव मोड मिलता हैं।

Maruti Suzuki grand vitara ने Toyota hyryder

वहीं दूसरी प्रगतिशील स्मार्ट हाइब्रिड तकनीकी वाला 1.5L k series इंजन है जो की 6000rpm पर 102bhp ओर 4,400rpm पर 136.8nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन पैडल शिफ्टर्स के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता हैं। यह दोनों इंजन AWD विकल्प मिलता हैं।

दोनों की कीमत में समान हैं बस वैरिएंट में एक में ज्यादा है ओर एक में कुछ कम हैं

इसे पढ़ें:- Nissan Magnite and Nissan Kicks पर दी जा रही हैं 61,000 का बंपर छूट दिसंबर 2022