Maruti Suzuki Fronx को हाल ही मे लॉन्च किया गया था जो की ये अब डीलरशिप पर देखा गया है। इसे 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था जिम्मी के साथ। हालांकि उस समय इसकी कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया था उम्मीद की जा रही है कि जब जनवरी में इसकी कीमतों का खुलासा होगा।
कीमतों का खुलासा होने से पहले ही गाड़ी डीलरशिप पर पहुंच चुकी है। फॉन्क्स की बुकिंग आप डीलरशिप पर जाकर गाड़ी को अच्छी तरह से देख कर ₹11,000 की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं। आपको बता दें कि Fronx ने अभी तक 3,000 से अधिक की बुकिंग प्राप्त की है।
Maruti Suzuki Fronx बेस मॉडल डिजाइन
डीलरशिप पर मारुति फ्रंक्स का बेस मॉडल पेश किया गया है जिसका क्लोजर लुक सामने आया है इसमें आपको ऊपर की तरह एलईडी डीआरएल के साथ हालोजन हेडलैंप, ऑल ग्लौसी क्रोम मिलता है आगे के फ्रंट ग्रैंड विटारा से काफी मिलती है। दोनों तरफ इसमें बिना व्हील कवर के स्टील के पहिए, काले दरवाजे के हैंडल और ओआरबीएम के साथ-साथ सिल्वर रंग में रूप वेल्स मिलता है।
वही इसके पीछे की तरफ रेप राउंड एलईडी टेल लाइट्स, बूट लीड की लंबाई वाली एक एलईडी स्ट्रिप, हाय माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉयलर, एक शर्क फिन एंटीना और एक टेल गेट माउंटेड नंबर प्लेट मिलता है। इसके बूट में आपको कोई लाइट देखने को नहीं मिलती है। वही आगे और पीछे दोनों तरफ सिल्वर रंग की स्पीड प्लेट देखने को मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें:- 2023 में होने जा रही है इन upcoming sedan की पेशकश, जो की सिर्फ माइलेज में ही नहीं फीचर्स में भी होगा सबका बाप
फीचर्स और सुरक्षा
फीचर्स में इस बेस मॉडल में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्टेरिंग व्हील पर कोई कंट्रोल नहीं है, मैनुअल ऐसी वेंट्स, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल कंट्रोल ORVM, डुअल एयरबैग और गियर शिफ्ट इंडिकेटर्स से लैस है। इसमें आपको जो नहीं मिलता है वह है,9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टप्लेप्रो+ कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर और 6 एयरबैग ।
इंजन विकल्प
इसमें आपको दो इंजन विकल्प देखने को मिलते हैं , एक 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल जोकि 99 बीएचपी और 147nm का टॉर्क जनरेट करती है, इसके अलावा दूसरा 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 89 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। इस गाड़ी में आपको 3 ट्रांसमिशन विकल्प देखने को मिल सकते हैं पहला 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, दूसरा 5 स्पीड ऑटोमेटिक या फिर एमटी गियरबॉक्स ।
image source- real gaadi
इसे भी पढ़ें:- Maruti Fronx की कीमतों का खुलासा और लॉन्चिंग होने जा रही है इस महीने में, इतनी होगी कीमत
इसे भी पढ़ें:- BMW iX1 और X1 भारत में करने आ रही है दिलों पर राज, बाय बाय मारुति। 28 जनवरी को होगी लॉन्च।