Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition हुई लॉन्च, नए अवतार के साथ बेहतरीन माइलेज से भरपूर, बस इतनी कीमत

Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition: मारुति सुजुकी ने इंडोनेशिया में आयोजित की गई इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर्स में अपनी अर्टिगा का लेटेस्ट संस्करण को अनावरण किया है। मारुति सुजुकी ने अर्टिगा के हाइब्रिड क्रूजर एडिशन को इंडोनेशिया बाजार के अंदर पेश किया है। कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी ने अपनी नई मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर को भी इंडोनेशिया बाजार के अंदर अधिक कीमत पर लॉन्च की है। 

नई मारुति सुजुकी अर्टिगा क्रूजर हाइब्रिड एडिशन के अंदर कई बेहतरीन भारी परिवर्तन किए गए हैं। खास तौर पर इसमें बेहतरीन एसेसरीज दिया गया है। 

Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition
Side Profile

Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition

मारुति सुजुकी अर्टिगा क्रूजर हाइब्रिड एडिशन की कीमत इंडोनेशिया में IDR 288 मिलियन के साथ शुरू होकर IDR 301 मिलियन के आसपास है। और वर्तमान एक्सचेंज रेट के अनुसार भारतीय बाजार में इसकी कीमत 15 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के आसपास होने की उम्मीद है। 

Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition
Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition

Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition Design 

इंडोनेशिया मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पेश की गई मारुति अर्टिगा में हमें कई परिवर्तन देखने को मिलते हैं। पेश की गई अर्टिगा नॉर्मल संस्करण की कीमत तुलना में अधिक स्पोर्टी है। इसमें छोटा एंटीना, अंदर स्पॉयलर के साथ स्पोर्टी फ्रंट बंपर, साइड अंडर स्पॉयलर, साइड बॉडी, रियल अपर स्पॉयलर, अंदर स्पॉयलर के साथ एक स्पोर्टी रियल बंपर भी दिया गया है। मुख्य आकर्षण में इसमें नई एलइडी हैडलाइट सेटअप के साथ नई एलइडी डीआरएल सेटअप दिया गया है। 

2024 Maruti Dzire Facelift होगी लॉन्च, नए रंग रूप में करेंगी बवाल, होंगे एडवांस फीचर्स, पहली झलक आई सामने

Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition Engine

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए के 15 भी स्मार्ट हाइब्रिड इंजन व्हीकल का प्रयोग किया जाता है जो की 10 MH की बड़ी बैट्री पैक को सपोर्ट करती है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 104 बीएचपी और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। नॉर्मल अर्टिगा की तुलना में यह 20 Kmpl का अधिक माइलेज प्रदान करती है। 

वर्तमान में हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ मारुति सुजुकी सियाज की पेशकश भारतीय बाजार में की जाती है। 

Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition
Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition

Maruti Brezza अब केवल 6 लाख रुपए की कीमत पर ले जाए घर, कोई Emi ओर डाउनपेमेंट नहीं

Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition Features and Safety 

सुविधाओं में कोई भी परिवर्तन नहीं किए जाने की संभावना है। यह अपने वर्तमान सभी सुविधाओं के साथ आगे भी संचालित रहने वाली है। इसके अलावा भी इसके सुरक्षा सुविधा में भी किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि केबिन के अंदर हमें नया सेट कवर और डैशबोर्ड पर कार्बन फाइबर का उपयोग देखने को मिलता है। 

Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition
Features

Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Edition Launch Date in India

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भारतीय बाजार के अंदर पेश किया जा सकता है। यदि अर्टिगा कि सपोर्ट ईयर संस्करण को भारतीय बाजार के अंदर पेश किया जाता है तो इसका प्रभाव मारुति xl6 पर हो सकता है, जिस कारण से उसकी बिक्री में गिरावट आ सकती है। इसीलिए इसे भारतीय बाजार के अंदर पेश किए जाने की संभावना काफी कम है। 

Maruti Fronx खरीदने वालों की लगी लॉटरी, कंपनी ने किया बंपर ऑफर का ऐलान, बस इतनी कीमत

source