Maruti Suzuki Ciaz special edition को लॉन्च किया गया है जिसे की अब कुछ नए ओर बेहतरीन सुरक्षा विकल्प के साथ लाया गया है। अब स्टेंडर्ड तौर पर कई सुरक्षा सुविधा उपलब्ध होने वाली है। इसके अलावा मारुति सुजुकी सियाज को नए रंग विकल्पों में भी पेश किया गया है। मारुति सुजुकी सियाज मारुति की तरफ से आने वाली सबसे लंबी और थोड़ी प्रीमियम सेडान के रूप में आती है।
नई मारुति सुजुकी सियाज
नई मारुति सुजुकी सियाज में आपको स्टैंडर्ड तौर पर हिल होल्ड अशिष्ट और इलेक्ट्रॉनिक एक्टिविटी प्रोग्राम स्टैंडर्ड तौर पर मिलने वाले हैं, अब यह सुविधा इसके हर संस्करण में उपलब्ध होने वाला है
सुरक्षा के अलावा भी गाड़ी के टॉप मॉडल अल्फा क्रीम मैं डुएल टोन रंग विकल्प भी दिया जा रहा है। कंपनी अपनी 9 साल पुरानी सियाज को प्रतिनिधियों के बीच जिंदा रखने के लिए प्रयास कर रही है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Ciaz special edition 2023 को ऑटो एक्सपो में किया गया पेश, नए अवतार में कतई जहर
अगर हम डिटेल्स में जाएं तो इसमें एबीएस आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी आगे की ओर दो एयरबैग पेश किया जाता है। अगर आप इसके प्रतिद्वंदी हो की तरफ देखे तो उसकी टॉप मॉडल में 6 एयरबैग मिलता है।
आपको इसमें तीन ड्यूल टोन रंगों का विकल्प पेश किया गया है जिसमें आपका पर्ल मैटेलिक ऑपुलैंट रेड, पर्ल मैटेलिक ग्रैंडर ग्रे और डिग्निटी ब्राउन मिलता हैं सभी को ब्लैक रुफ के साथ पेश किया गया है।
इसके अलावा इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है जिसमें कि आपका टॉप मॉडल अल्फा वैरीअंट में ₹16000 की बढ़ोतरी मिलती है जिसके मैनुअल में आपको अब 11.15 लाख रुपए देने होंगे जबकि इसके ऑटोमेटिक वैरीअंट पर 12.35 लाख रुपए एक्स शोरूम अदा करने होंगे।
Maruti Suzuki Ciaz special इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसके इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह अपने समान इंजन विकल्पों साथ संचालित है जिसमें कि आपको 1.5 लीटर के K15C पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 105 बीएचपी की अधिकतम पावर और 138एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और चार स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है। यह इंजन विकल्प माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है जिसमें कि आपको मैनुअल संस्करण में 20.65 का माइलेज और वह इसकी ऑटोमेटिक संस्करण में 20.04 का माइलेज मिलता है।
Maruti Suzuki Ciaz special कीमत और प्रतिद्वंदी
इसी कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में वॉक्सवैगन वर्चस्व, स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना, और होंडा सिटी जैसी बेहतरीन गाड़ियों से होती है।
इसे भी पढ़ें:- KTM Duke 390 राइडरो का पहला पसंद को अब लेना हुआ आसान मात्र 1,00,201 रुपए के डाउन पेमेंट पर यह गाड़ी आपका।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Bolero Neo Plus जल्द ही भारतीए बाजार में आ रही है करेंगी इस एसयूवी का काम खराब