Maruti Suzuki Ciaz special edition 2023 को ऑटो एक्सपो में किया गया पेश, नए अवतार में कतई जहर

कुछ खास बातें

  • Maruti Suzuki Ciaz special edition को ऑटो एक्सपो 2023 में किया गया पेश
  • इसे Maruti Suzuki Baleno special edition के साथ पेश किया गया है
  • इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गाय हैं
  • इसमें नया रंग विकल्प के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लाया गया है

Maruti Suzuki ने auto expo 2023 में अपनी Ciaz का एक special edition को लॉन्च किया है, जिसमें की नई रंग विकल्प के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है। इसी के साथ कंपनी ने Baleno का भी special edition को पेश किया हैं।

Maruti Suzuki Ciaz special edition क्या बदलाव किया गया है

इसमें आगे की ओर परिचित ब्लैकआउट ग्रीन मिलता है जो कि अब सोने के ग्रैनिश तत्वों के साथ पेश किया गया। इसके अलावा बाकी विवरण वही रहती है जो कि आपको रेगुलर सियाज मैं देखने पर मिलती है। वही इसके पहियों पर भी सोने के रंग को देख सकते हैं। इसके अलावा रेगुलर सियाज में जहां-जहां क्रोम का इस्तेमाल किया गया है उसके स्थान पर आप गोल्डन रंग का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इसके बाहरी और कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है।

Maruti Suzuki Ciaz special edition इंटीरियर और फीचर्स

Ciaz special edition

इस नए स्पेशल एडिक्शन सियाज के इंटीरियर और फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। हालांकि उम्मीद है कि यह आपने रेगुलर संस्करण के समान ही फीचर्स के साथ पेश होगी जिसमें की 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया जाएगा। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बिना चाबी के इंट्री और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के अलावे क्रूज कंट्रोल होंगे।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Jimny 5 door booking हुई शुरू इतनी कम कीमत पर ऑफरोडिंग गाड़ी सभी जानकारी

Maruti Suzuki Ciaz special edition इंजन विकल्प

Ciaz special edition

नई सियाज मैं किस प्रकार का इंजन विकल्प होने वाला है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन अगर हम पुराने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर माइल हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 105 बीएचपी और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आती है।

Maruti Suzuki Ciaz special edition लॉन्चिंग और कीमत

अगर इसे कीमत की बात करें तो यह आपने रेगुलर संस्करण से अधिक प्रीमियम होने वाली है। इसके लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है हो सकता है आने वाले दिनों में कुछ जानकारी बाहर आए।

Maruti fronx का हुआ जबरदस्त लॉन्च ऑटो एक्सपो 2023 में मिला ये धाकड़ इंजन