कुछ खास बातें
- Maruti Suzuki Brezza update को वायरलैस एंड्रॉयड और ऑटो कारोले का अपडेट मिला हैं।
- हैड उप डिस्पले और मल्टी इनफॉर्मेशन दोनों के लिए टर्न बाय टर्न नेविगेशन
- Brezza को 30 जून 2022 को लॉन्च किया गया था
- इसने अब तक 1.9 लाख की बुकिंग प्राप्त की हैं।
Maruti Suzuki Brezza को कंपनी की ओर से नया अपडेट दिया गया है जिसमें की अब इसे वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो ओर एप्पल कार्पले को सामिल किया गया है इसमें 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोर्टेनमेंट सिस्टम के साथ साथ हेड अप डिस्प्ले और मल्टी इनफॉर्मेशन डिस्प्ले यूनिट दोनो टर्न बाय टर्न के साथ हैं।
Maruti Suzuki Brezza update
आप मारुति सुजुकी Brezza की इस नए अपफेट को स्मार्टफोन या फिर इसके ऑनलाइन वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर के ओवर द एयर ota अपडेट के माध्यम से स्थापित किया जा सकता हैं। अगर बात करें इसके अलावा इसमें क्या आता है एक इलेक्ट्रोनिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा ओर 30 से भी अधिक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आता हैं।
New Brezza को भारत में फेसलीफ्ट के रूप में 30 जून 2022 को लॉन्च किया गया था और तब से एसयूवी ने भारत में कुल 1.9 लाख की बुकिंग प्राप्त की हैं। यह 4 वेरिएंट मे पेश की जाती है, LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ आता है साथ में 6 रंगों का विकल्प मिलता हैं। इसकी कीमत 7.99लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं।
हुड के नीचे इसमें 1.5 L पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 130bhp ओर 137nm का टॉर्क जनरेट करता है, ओर 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसके मुकाबले में kia sonet, Renault Kiger, Mahindra XUV 300, Nissan Magnite, Toyota hyryder, Tata Nexon और Hyundai venue आता हैं।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki ने वापस बुलाया अपनी इन गाड़ियों को हैं ये हैं खराबी जानें सबकुछ
इसे भी पढ़ें:-November Maruti discount 52,000 Alto K10, Wagon R, Dzire ओर S presso
इसे भी पढ़ें:-Renault India December discount ने किया कम बजट वाले ग्राहकों को खुश अब इतनी में गाड़ी आपकी